आइआइटीयन पर भरोसा जताने वाली कंपनियों में मुख्य तौर पर डेशॉ, रेजरपे, ओरेकल, अमेजन ( Amazon), जियो प्लेटफॉम्र्स (Jio Platforms), वॉलमार्ट (Walmart), सीमेंस (Siemens), गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), इन्फर्निया ( Infernia) जैसी कंपनियों ने सबसे ज्यादा ऑफर दिए। इंटरनेशनल कंपनियों में राकुटेन मोबाइल इंक, एक्सेंचर जापान, मनी फॉरवर्ड इंक. और चौगिकेन प्रा. लिमिटेड शामिल थीं। कम्प्यूटर साइंस, आइटी, सॉफ्टवेयर, मशीन लर्निंग/डेटा साइंस डोमेन कोर प्रोफाइल रहे हैं। प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में 30 कंपनी ऐसी हैं, जो पहली बार आइआइटीयन की काबीलियत परखने आईं। 30 मार्च तक यूजी के 94 फीसदी विद्यार्थी और पीजी में 50 फीसदी विद्यार्थियों को अपनी पसंद के सेक्टर की कंपनी में मौका मिला। इस बार का औसत पैकेज 23.5 लाख रुपए सालाना रहा है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) इंदौर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. अभिषेक राजपूत ने बताया, आइआइटी इंदौर में कोविड के दौरान भी अच्छी संख्या में प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले थे। वर्तमान में चल रहे प्लेसमेंट में भी कंपनियां आइआइटीयन को पसंद के सेक्टर में अच्छे पैकेज दे रही हैं।