scriptINNOVATION: एमपी में इंडियन आर्मी के लिए बने ऐसे जूते जो हर कदम पर बनाएंगे बिजली | IIT Indore Innovation has developed innovative shoes for soldiers that generate electricity and track real-time locations | Patrika News
इंदौर

INNOVATION: एमपी में इंडियन आर्मी के लिए बने ऐसे जूते जो हर कदम पर बनाएंगे बिजली

INNOVATION: कई खूबियों से लैस हैं खास जूते, हर कदम पर बिजली बनान के साथ ही सैन्य कर्मियों की सटीक लोकेशन बताने में भी होंगे मददगार…।

इंदौरAug 06, 2024 / 04:17 pm

Shailendra Sharma

INDIAN ARMY SPECIAL SHOES
INNOVATION: मध्यप्रदेश के इंदौर में देश की सुरक्षा करने वाले भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों के लिए खास जूते बनाए गए हैं। इंदौर आईआईटी (IIT Indore) में ये खास जूते (special shoes) तैयार किए गए हैं जो विभिन्न खूबियों से लैस हैं। मंगलवार को आईआईटी इंदौर की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया है कि जो जूते देश के फौजियों के लिए नवाचार तकनीक से बनाए गए हैं उन्हें पहनकर चलने से हर कदम पर बिजली बनेगी और इसके साथ ही जूतों में एक और ऐसी खासियत है जो सेना और सैनिकों के लिए बेहद कारगर साबित होगी।

जूते बनाएंगे बिजली बताएंगे लोकेशन


आईआईटी इंदौर के अधिकारियों ने बताया कि प्रोफेसर आईए पलानी के गाइडेंस में इंडियन आर्मी के जवानों के लिए खास जूते बनाए गए हैं। इन जूतों की खासियत ये है कि इन्हें पहनकर चलने से बिजली बनेगी और जूतों में एक ऐसी डिवाइस भी लगी हुई है जिसके कारण जवानों की सटीक लाइव लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि ये जूते ट्राइबो-इलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर (टेंग) तकनीक से बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

आमिर खान की तरह यहां भी ‘फिरकी’ ले गया कौनो ‘पीके’, हर कोई हैरान

IIT INDORE

10 जोड़ी जूतों की पहली खेप आर्मी को भेजी

आर्मी के लिए बनाए गए ये खास जूते ट्राइबो-इलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर (टेंग) तकनीक से बनाए गए हैं, जिसके कारण इन्हें पहन कर चलने पर हर कदम से बिजली बनेगी। ये बिजली जूतों के तलों में लगाए गए एक यंत्र में जमा होगी, जिससे छोटे उपकरण चलाए जा सकते हैं। जूतों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक भी लगी है जिससे सैनिकों की लाइव लोकेशन पता लगाने में मदद मिलेगी। पहली खेप के तौर पर 10 जोड़ी जूते आईआईटी इंदौर से सेना को भेजे जा चुके हैं।

Hindi News / Indore / INNOVATION: एमपी में इंडियन आर्मी के लिए बने ऐसे जूते जो हर कदम पर बनाएंगे बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो