इंदौर

आईआईएम इंदौर के छात्र को भारत में काम करने मिला 49 लाख पैकेज का ऑफर

संस्थान के छात्रों के नियोजन में पिछले साल की चुलना में 18 फीसदी की वृद्धि हुई

इंदौरJan 10, 2022 / 05:57 pm

Hitendra Sharma

इंदौर. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Indore) इंदौर के छात्र को भारत में काम करने के लिए एक कंपनी ने 49 लाख रुपये सालाना वेतन का ऑफर दिया है। आईआईएम के एक अधिकारी के मुताबिक छात्र को मिला यह ऑफर इस साल का यह सबसे बड़ा ऑफर है। साल 2022 में संस्थान के छात्रों के नियोजन में पिछले साल की चुलना में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है।

आईआईएम कैंपस के दौरान इंस्टीट्यूट के दो वर्षीय फ्लैगशिप पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड प्रोग्राम के 572 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर हुई है। इस साल 180 कम्पनियां आईं, जिनमें 30 नई थी। इन्होंने आईआईएम इंदौर के 2022 के स्टूडेंट को सम्मानजनक ऑफर दिए।

वही दूसरी ओर भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर ने कोरोना महामारी के भारत पर प्रभाव को समझने के लिए जर्मनी के एक प्रभावी निकाय से हाथ मिलाया है। इसका मकसद भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों, उनके कर्मचारियों और कार्य संस्कृति पर असर का अध्ययन करना है। इस बात का पता लगाने के लिए आईएमएम इंदौर ने जर्मन संघीय आर्थिक सहयोग और विकास मंत्रालय के डॉयचे गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनेल जुसामेनरबीट जीएमबीएच ( जीआईजेड ) के साथ हाथ मिलाया है। आईआईएम इंदौर को कोरोना महामारी के असर पर अनुसंधान के लिए जर्मनी की इस निकाय से अनुसंधान के लिए लाखों डॉलर का ग्रांट भी मिला है।

Hindi News / Indore / आईआईएम इंदौर के छात्र को भारत में काम करने मिला 49 लाख पैकेज का ऑफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.