आपको बता दें कि ये अनोखा दावा शहर के दवा बाजार स्थित जैन टी स्टॉल के मालिक दिलीप जैन द्वारा किया गया है। उन्होंने अपनी होटल पर इसका पोस्टर भी लगा रखा है। वायरल हो रहे पोस्टर पर लिखा है कि अगर 3 तारीख को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अगले दिन सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक फ्री में चाय और पानी की व्यवस्था रहेगी। टी स्टॉल संचालक दिलीप जैन का कहना है कि 8 घंटे फ्री चाय बांटने में उनके करीब 10 हजार रुपए खर्च होंगे, जिसे वो अपनी जेब से वहन करेंगे।
यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर कार सवारों की स्टंटबाजी : चलती गाड़ी की छत पर टशन दिखाते वीडियो वायरल
3 दिसंबर को होगा अगली सरकार का फैसला
मध्य प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है। अब पूरे प्रदेश की नजरें 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणामों पर अटकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार प्रदेश की सत्ता किसके हाथों में जाती है।
यह भी पढ़ें- 3 दिसंबर को बंद रहेंगी शराब दुकानें, 24 घंटे ड्राय-डे घोषित, जारी हुआ आदेश
खुशी से शहरवासियों को पिलाएंगे मुफ्त में चाय
इधर चाय की होटल चलाने वाले दिलीप जैन द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर मुफ्त में चाय बांटने का फैसला लेने की वजह भाजपा सरकार के कामों से नाराजगी माना जा रहा है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है। गैस टंकी के दाम डबल हो गए हैं, चाय पत्ती महंगी मिल रही है। पांच रुपए में मिलने वाली चाय मजबूरन 10 रुपए प्रति ग्लास के हिसाब से बेचना पड़ रही है। उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने पर महंगाई पर लगाम लगने की उम्मीद जताई है। यही कारण है कि उन्होंने फैसला लिया है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो वो खुशी से अपने शहरवासियों को मुफ्त चाय पिलाएंगे।