scriptकांग्रेस की सरकार बनी तो होटल पर एक दिन मुफ्त मिलेगी चाय, अनोखा पोस्टर वायरल | If Congress government is formed in madhya pradesh one day free tea will be available at indore hotel poster viral | Patrika News
इंदौर

कांग्रेस की सरकार बनी तो होटल पर एक दिन मुफ्त मिलेगी चाय, अनोखा पोस्टर वायरल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मतदगणना के अगले दिन यानी 4 दिसंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहर के इस होटल में मुफ्त में चाय और पानी पिलाया जाएगा।

इंदौरNov 29, 2023 / 06:43 pm

Faiz

news

कांग्रेस की सरकार बनी तो होटल पर एक दिन मुफ्त मिलेगी चाय, अनोखा पोस्टर वायरल

देशभर में कुछ अलग हटकर करने के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में एक चाय की होटल का पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा का कारण ये है कि यहां स्थित एक चाय की होटल संचालक ने पोस्टर के जरिए वादा किया है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मतदगणना के अगले दिन यानी 4 दिसंबर सोमवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होटल में मुफ्त में चाय और पानी पिलाया जाएगा। होटल संचालक के दावे का ये पोस्टर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


आपको बता दें कि ये अनोखा दावा शहर के दवा बाजार स्थित जैन टी स्टॉल के मालिक दिलीप जैन द्वारा किया गया है। उन्होंने अपनी होटल पर इसका पोस्टर भी लगा रखा है। वायरल हो रहे पोस्टर पर लिखा है कि अगर 3 तारीख को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो अगले दिन सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक फ्री में चाय और पानी की व्यवस्था रहेगी। टी स्टॉल संचालक दिलीप जैन का कहना है कि 8 घंटे फ्री चाय बांटने में उनके करीब 10 हजार रुपए खर्च होंगे, जिसे वो अपनी जेब से वहन करेंगे।

 

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर कार सवारों की स्टंटबाजी : चलती गाड़ी की छत पर टशन दिखाते वीडियो वायरल


3 दिसंबर को होगा अगली सरकार का फैसला

news

मध्य प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है। अब पूरे प्रदेश की नजरें 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणामों पर अटकी हुई हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार प्रदेश की सत्ता किसके हाथों में जाती है।

 

यह भी पढ़ें- 3 दिसंबर को बंद रहेंगी शराब दुकानें, 24 घंटे ड्राय-डे घोषित, जारी हुआ आदेश


खुशी से शहरवासियों को पिलाएंगे मुफ्त में चाय

इधर चाय की होटल चलाने वाले दिलीप जैन द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने पर मुफ्त में चाय बांटने का फैसला लेने की वजह भाजपा सरकार के कामों से नाराजगी माना जा रहा है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है। गैस टंकी के दाम डबल हो गए हैं, चाय पत्ती महंगी मिल रही है। पांच रुपए में मिलने वाली चाय मजबूरन 10 रुपए प्रति ग्लास के हिसाब से बेचना पड़ रही है। उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने पर महंगाई पर लगाम लगने की उम्मीद जताई है। यही कारण है कि उन्होंने फैसला लिया है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो वो खुशी से अपने शहरवासियों को मुफ्त चाय पिलाएंगे।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / कांग्रेस की सरकार बनी तो होटल पर एक दिन मुफ्त मिलेगी चाय, अनोखा पोस्टर वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो