scriptफर्जी IAS संतोष वर्मा ने कई युवतियों को फंसाया, की चार शादियां | IAS Santosh Verma Fake IAS Santosh Verma News | Patrika News
इंदौर

फर्जी IAS संतोष वर्मा ने कई युवतियों को फंसाया, की चार शादियां

IAS अवार्ड के लिए संतोष वर्मा ने कोर्ट के फर्जी आदेश बनवाए, जल्द हो सकता है निलंबन

इंदौरJul 14, 2021 / 08:57 am

deepak deewan

IAS Santosh Verma Fake IAS Santosh Verma News

IAS Santosh Verma Fake IAS Santosh Verma News

इंदौर. IAS अवार्ड के लिए कोर्ट के फर्जी आदेश बनवाने के आरोपी राज्य सेवा अधिकारी संतोष वर्मा के संबंध में नित नए किस्से सामने आ रहे हैं। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करने में लगी है हालांकि वह बहुत कम बोल रहा है। इधर जल्द ही उसपर निलंबन की गाज भी गिर सकती है।
कथित आइएएस अधिकारी संतोष वर्मा धारा 420 के तहत हुआ गिरफ्तार

संतोष वर्मा पर IAS बनने के लिए विशेष न्यायाधीश विजेंद्र सिंह रावत के फर्जी हस्ताक्षर से कोर्ट आदेश बनाकर प्रस्तुत करने का आरोप है। उसपर एक युवती ने शादी का झांसा देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी. इसी मामले में अधिकारी संतोष वर्मा ने कोर्ट का फर्जी आदेश बनवाया पर पकडा गया।
इंदौर में पुलिस की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ PM पर की अभद्र टिप्पणी

वर्मा के इस इकलौती युवती से ही संबंध नहीं थे बल्कि उसने कई युवतियों को प्रेम जाल में फांसा था। जानकारी के अनुसार इनमें से 4 युवतियों से तो बाकायदा शादी कर ली थी। उसकी जहां—जहां भी पोस्टिंग हुई, वहीं पर किसी न किसी से प्रेम का नाटक कर संबंध बना लिए। यहां तक कि घर पर काम करने आनेवाली बाई से संबंध स्थापित किए।
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, विधायक बोले— 5 बीवी से 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो, उनकी व्यवस्था कौन करेगा

डिप्टी कलेक्टर रहते हुए उन्होंने दो शादियां कीं। सांख्यिकी अधिकारी पद पर रहते हुए वर्मा ने रीवा में अपने यहां काम करनेवाली युवती से शादी की। हरदा की एक युवती से प्रेम का नाटक कर शादी का झांसा दिया। बाद में उस युवती ने वर्मा की पुलिस में शिकायत कर दी। धार में पदस्थापना के दौरान भी वर्मा ने इंदौर की एक युवती से शादी की।
वैक्सीन के लिए हंगामा, कर्मचारियों ने खड़े किए हाथ, छोड़ी कुर्सी

वर्मा के सभी संबंधों के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर जल्द ही उसे निलंबित भी किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रिमांड खत्म होने पर उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। SP आशुतोष बागरी के मुताबिक मामले में सबूत सामने आने पर अन्य आरोपियों के नाम भी जोडे जाएंगे।

Hindi News / Indore / फर्जी IAS संतोष वर्मा ने कई युवतियों को फंसाया, की चार शादियां

ट्रेंडिंग वीडियो