दो साल पहले हुई थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़वानी की रहने वाली 19 वर्षीय सविता की शादी दो साल पहले सिमरोल के दालौदा के रहने वाले चीम चौहान के साथ हुई थी वो पति के साथ इंदौर में रहती थी और एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढाई कर रही थी। सविता के भाई ने पुलिस को फोन कर बहन के सुसाइड करने की सूचना दी थी। जिसके बाद सविता के परिजन इंदौर पहुंचे । भाई ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले सविता ने फोन कर अपनी चचेरी बहन को बताया था कि उसका पति चीमा अपनी गर्लफ्रेंड को घर ले आया है और उससे शादी करना चाहता है।
पत्नी की ख्वाहिश पूरा करने पति ने उठाई बाइक और 14 दिन में घुमा लाया 7 ज्योतिर्लिंग
पत्नी के रहते प्रेमिका को लेकर आया घर
बताया गया है कि सविता के पति चीमा का मिर्जापान की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वो 15 दिन पहले ही प्रेमिका को घर लेकर आया था और प्रेमिका व पत्नी दोनों के साथ एक ही घर में रह रहा था। वो पत्नी सविता पर दबाव बना रहा था कि वो गर्लफ्रेंड से शादी करेगा। चीमा ने आसपास रहने वाले लोगों से अपनी गर्लफ्रेंड को सविता की दूर की बहन बनाकर मिलवाया था। पुलिस का कहना है कि सविता के परिजन ने चीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है।