इंदौर

पत्नी के रहते प्रेमिका को भी ले आया घर, रखता था दोनों को एक साथ, जानिए फिर क्या हुआ

दो साल पहले हुई थी शादी..15 दिन पहले गर्लफ्रेंड को घर ले आया पति..पत्नी के साथ घर पर ही रहती थी सौतन..

इंदौरJun 08, 2022 / 07:55 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. पति-पत्नी और वो के चक्कर में एक और परिवार तबाह हो गया। मामला इंदौर का है जहां शादी के दो साल बाद ही एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला का पति पत्नी के रहते हुए प्रेमिका को अपने घर ले आया था और पत्नी व प्रेमिका को साथ में एक ही घर में रख रहा था। पति की बेवफाई को पत्नी सहन नहीं कर पाई और प्रेमिका को घर लाने के दो दिन बाद ही उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

 

दो साल पहले हुई थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़वानी की रहने वाली 19 वर्षीय सविता की शादी दो साल पहले सिमरोल के दालौदा के रहने वाले चीम चौहान के साथ हुई थी वो पति के साथ इंदौर में रहती थी और एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढाई कर रही थी। सविता के भाई ने पुलिस को फोन कर बहन के सुसाइड करने की सूचना दी थी। जिसके बाद सविता के परिजन इंदौर पहुंचे । भाई ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले सविता ने फोन कर अपनी चचेरी बहन को बताया था कि उसका पति चीमा अपनी गर्लफ्रेंड को घर ले आया है और उससे शादी करना चाहता है।

 

यह भी पढ़ें

पत्नी की ख्वाहिश पूरा करने पति ने उठाई बाइक और 14 दिन में घुमा लाया 7 ज्योतिर्लिंग

पत्नी के रहते प्रेमिका को लेकर आया घर
बताया गया है कि सविता के पति चीमा का मिर्जापान की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वो 15 दिन पहले ही प्रेमिका को घर लेकर आया था और प्रेमिका व पत्नी दोनों के साथ एक ही घर में रह रहा था। वो पत्नी सविता पर दबाव बना रहा था कि वो गर्लफ्रेंड से शादी करेगा। चीमा ने आसपास रहने वाले लोगों से अपनी गर्लफ्रेंड को सविता की दूर की बहन बनाकर मिलवाया था। पुलिस का कहना है कि सविता के परिजन ने चीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

देश के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर लहाराया फटा तिरंगा, यात्री ने देखा तो मचा बवाल



Hindi News / Indore / पत्नी के रहते प्रेमिका को भी ले आया घर, रखता था दोनों को एक साथ, जानिए फिर क्या हुआ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.