इंदौर

दोस्त की पत्नी पर डोली नीयत, इरादों में कामयाब नहीं हो पाया तो कॉल गर्ल बताकर कर दिया बदनाम

आरोपी की पत्नी, साली और दोस्त व उसकी गर्लफ्रेंड ने भी दिया घिनौने काम में साथ..

इंदौरSep 16, 2022 / 04:08 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. इंदौर में एक 20 साल की नवविवाहिता को कॉलगर्ल बताकर उसका नंबर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। महिला के मुताबिक उसके ही पति का एक दोस्त उस पर बुरी नजर रखता था और जब वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया तो आरोपी ने उसे बदनाम करना शुरु कर दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच की तो पता चला कि इस घिनौने काम में आरोपी की पत्नी, उसकी साली और उसका एक दोस्त व उसकी गर्लफ्रेंड भी शामिल है। महिला की शिकायत पर पुलसि ने सभी आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ व आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

पति के दोस्त की घिनौनी करतूत
इंदौर के द्वारकापुरी इलाके में रहने वाली 20 साल की विवाहिता निकिता (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति की अजय ठाकुर नाम के युवक से दोस्ती थी इसलिए उसका घर आना जाना भी था। एक दिन ने अजय ने उसे फोन कर दोस्ती कर फोन पर बातचीत करने के लिए कहा। शुरुआत में उसे लगा कि अजय मजाक में ये बात कह रहा है तो उसने नजर अंदाज कर दिया लेकिन कुछ दिनों बाद फिर अजय ने फोन कर बातचीत करने के लिए दबाव बनाया तो निकिता ने ये बात अपने पति को बताई। जिसके बाद पति ने अजय को फोन कर समझाया कि दोस्ती में ये सब ठीक नहीं है और इस बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर विवाद भी हुआ। जिसके बाद अजय ने धमकी दी थी कि वो निकिता को बदनाम कर देगा।

 

यह भी पढ़ें

हर रात पति करता है जबरदस्ती, थाने पहुंचकर पत्नी ने बताई आपबीती



पत्नी, साली व अन्य लोग भी शामिल
जब निकिता (बदला हुआ नाम) ने अजय की बात नहीं मानी तो अजय तो उसे बदनाम करना शुरु कर दिया। उसने अपनी पत्नी, साली व दोस्त गौतम करोसिया व उसकी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसका नंबर सोशल मीडिया पर कॉलगर्ल बताकर वायरल कर दिया। नंबर वायरल होते ही निकिता के पास अलग अलग नंबरों से फोन कॉल्स आना शुरु हो गए। निकिता ने नंबर्स को ब्लॉक करना शुरु किया तो आरोपियों ने मिलकर उसे इंस्टाग्राम पर बदनाम करना शुरु कर दिया। फिर एक दिन आरोपी अजय व उसका दोस्त गौतम उसके घर पहुंचे और 50 हजार रुपए की डिमांड की साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो पति को जान से मार देंगे। करीब एक महीने से आरोपी लगातार निकिता पर दबाव बना रहे थे उसके फोटो व वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे। जिससे परेशान होकर अब निकिता ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें

स्पा-सलून सेंटर में कई दिनों से चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 लड़कियों के समेत 19 पकड़ाए



Hindi News / Indore / दोस्त की पत्नी पर डोली नीयत, इरादों में कामयाब नहीं हो पाया तो कॉल गर्ल बताकर कर दिया बदनाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.