20 साल बाद एक बार फिर से एक हो गए पति-पत्नी
विवाद के बाद अलग हो गए थे, समझाइश के बाद माने
इंदौर। मेले में बिछड़े परिजनों के वर्षों बाद मिलने की कहानियां तो अक्सर सामने आती रहती हंै। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है। आपसी कड़वाहट के बाद 20 साल से अलग रह रहे पति पत्नी एक बार फिर हो गए। बेटी वर्षों बाद अपने पिता से मिली।
माला ने पति मदन के के खिलाफ वन स्टॉप सेंटर पर आवेदन किया कि पति 20 साल से उज्जैन में अपनी मां और भाई के साथ रहता है। बेटी छोटी थी तब उसकी बीमारी का इलाज करवाने मैं इंदौर आई थी, तब से इंदौर में हूं। उसने ही काम कर-कर के बेटी का इलाज और पालन पोषण किया। उसकी शादी करवाई। पति ने कभी कोई खर्च नही उठाया। जब भी ससुराल रहने जाती थी सास ताने देती थी कि तेरा पति ठीक से नहीं कमाता, तू यहां क्या खाएगी। पति कभी इंदौर आता तो उसे भड़का कर वापस बुला लेती थी। पति से 20 साल की कमाई का रुपया और उज्जैन के मकान में हिस्सा दिला दो। उसकी शिकायत सुनने के बाद माला और उसके पति को वन स्टॉप सेंटर पर बुलाया। माला को समझाया गया कि सास का घर अपने नाम करवाने का आपको कोई अधिकार नहीं है। वह अपने पति से भरण-पोषण की मांग कर सकती हैं। प्रशासक वंचना सिंह परिहार ने बताया कि उसे बताया कि पति की कमाई ज्यादा नहीं है। ऐसे में उसे क्या मिलेगा। इसके बजाय वह अपने पति के साथ रह सकती है। इस पर उसने सहमति दे दी। मदन के परिवार को भी समझाया कि उसे वापस आने के लिए मजबूर नहीं करे। परामर्श के बाद यह तय हुआ कि माला अपने भाई का घर छोड़कर अलग कमरा लेकर मदन के साथ रहेगी। दोनों मिलकर जो कमाए उससे समाधान पूर्वक जीवन यापन करें। माला को भी समझाया गया कि वह अपने शब्दों पर ध्यान रखें। गलत शब्द कहकर मदन को आहत न करे। मदन की उसकी बेटी और नाती से मुलाकात कराई गई। दोनों की आंखों से आंसू निकल गए। 20 साल बाद पति पत्नी फिर से एक हो गए।
Hindi News / Indore / 20 साल बाद एक बार फिर से एक हो गए पति-पत्नी