scriptशिरडी से एक-एक कर गायब हो रहे साईं भक्त, ज्यादातर महिलाएं बनी निशाना | human trafficking, organ racket in Shirdi missing people case | Patrika News
इंदौर

शिरडी से एक-एक कर गायब हो रहे साईं भक्त, ज्यादातर महिलाएं बनी निशाना

मध्यप्रदेश के एक व्यक्ति की पत्नी दो साल से अब तक नहीं मिली, कोर्ट ने दिया जांच का आदेश…।

इंदौरDec 16, 2019 / 02:35 pm

Manish Gite

Shirdi missing people case

Shirdi missing people case

 

शिरडी/इंदौर। अब तीर्थ स्थलों की यात्रा पर जाने से पहले लोगों को सतर्क रहना होगा। शिरडी ( Shirdi ) में श्रद्धालुओं के गायब होने का चौकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु साईं बाबा के दर्शन करने जाते हैं, लेकिन कुछ भीड़ में गायब हो रहे हैं, जिनमें परिजनों के साथ जाने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है।

 

इंदौर के एक शख्स के साथ भी ऐसी ही मुसीबत आई, जब वे परिवार के साथ शिर्डी के साईं बाबा ( shirdi sai baba ) के दर्शन करने परिवार के साथ गए थे। उनकी पत्नी श्रद्धालुओं की भीड़ में कई खो गई, इसके बाद दो सालों से वे उनकी तलाश करते-करते थक गए, लेकिन उनकी पत्नी नहीं मिली।

इंदौर के मनोज सोनी ने आरटीआइ (RTI) दायर कर जानकारी मांगी तो हैरत करने वाला मामला सामने आया है। इसके मुताबिक बीते एक साल में शिरडी से 88 लोग लापता हो गए। यह तो वह आंकड़ा है, जो शिरडी पुलिस के पास दर्ज है। आशंका है कि लापता होने वाले लोगों की संख्या इससे अधिक हो सकती है। लापता लोगों में ज्यादातर महिलाएं है, जो परिजन के साथ दर्शन के लिए शिरडी आई थीं।

 

मानव और मानव अंग तस्करी की आशंका
बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ ने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को मानव या मानव अंग तस्करी (ह्यूमन ट्रेफिकिंग) के नजरिए से जांच के आदेश दिए हैं। पीठ ने अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए विशेष दल गठित करने का आदेश दिया है।

 

असहाय हो जाता है परिवार
कोर्ट ने कहा है कि गुम हुए लोगों में अधिकांश साईं बाबा के दर्शन करने आए। जब कोई लापता होता है तो परिवार असहाय हो जाता है। ज्यादातर पुलिस से शिकायत नहीं करते और शायद ही कोई मामला कोर्ट तक पहुंच पाता है।

 

दो साल से नहीं मिली पत्नी
जस्टिस टीवी नालावडे औऐर एसएम गवान्हे की पीठ ने वर्ष 2018 में इंदौर के मनोज कुमार सोनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाल ही में यह आदेश दिया। 2017 में मनोज की पत्नी शिरडी में गुमशुदा हो गई थी। उसने शिरडी थाने में केस दर्ज कराया। दो साल बीतने के बाद भी पुलिस महिला की तलाश नहीं कर पाई। निराश मनोज ने आरटीआई के तहत 2017-18 के बीच शिरडी से लापता लोगों की जानकारी मांगी। इससे पता चला कि एक साल में 88 लोग गुमशुदा हुए। सोनी ने पुलिस के कई चक्कर काटे पर कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Hindi News / Indore / शिरडी से एक-एक कर गायब हो रहे साईं भक्त, ज्यादातर महिलाएं बनी निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो