इंदौर

आप हीरा खरीद रहे हैं तो ऐसे करें असली और नकली की पहचान

‘फोर सी’ पर खरा तो असली है आपका हीरा

इंदौरMar 16, 2018 / 11:41 am

nidhi awasthi

diamond purity

इंदौर. महिला के शृंगार में चार चांद लगाने में सोने के साथ महत्वपूर्ण चीज होती है हीरा, लेकिन असली हीरे की परख हर किसी को नहीं होती है। हीरे की परखने की कला सिखाने के लिए बुधवार को शहर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अमरीका के डायमंड एक्सपर्ट अमृत पटेल और सुदीप सेठी ने महिलाओं को असली हीरा पहचानने की टिप्स बताई।
 

उन्होंने कहा कि कैरेट, कलर, कट और क्लियरिटी… इन चार पाइंट से हीरे की ओरिजनालिटी परख कर सकते हैं। आज सिंथेटिक हीरे बाजार में आ गए हैं, जो हुबहू असली हीरे जैसे दिखते हैं। जूलर्स पास जो हीरे का सर्टिफिकेट है उसे जीआईए (ज्योमेलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमरीका) की साइट पर क्रॉस चेक जरूर करें। इससे पता चल जाएगा कि हीरा असली है नकली। जूलरी में पांच प्रतिशत भी सिंथेटिक मिक्स है तो उसकी कीमत में काफी अंतर आ जाएगा।
 

how to check diamond purity
केयर एंड क्लिनिंग : यह सबसे जरूरी पाइंट है। कई बार ज्वेलरी रखते समय हीरों में क्रेक पड़ जाता है या स्टोन डेमेज होने का खतरा होता है। हीरों की सफाई घर में कर सकते हैं। हर साल इसे साफ करें। इसके लिए हल्के गर्म पानी में सर्फ डाल कर आंधे घंटे तक ज्वेलरी को डुबो कर रखें, या सॉफ्ट ब्रश से से साफ करें।
सबसे महंगे होते हैं कलर डायमंड : कलर डायमंड सबसे महंगे होते हैं। दस हजार व्हाइट हीरों के बाद एक कलर डायमंड निकलता है। हीरो की ग्रेड ‘जीएस वीएस’ होती है। इसी से हीरे की कीमत का अंदाजा लगाया जाता है। ज्वेलरी एक्सपर्ट नेहा सेठी बताती हैं कि ओरिजनल हीरे की परख सिर्फ लैब में की जा सकती है। हीरे २०० किमी तक जमीन में दबे होते हैं।
 

how to check diamond purity
हीरा खरीदते समय इन ‘फोर सी’ का रखें ध्यान
कैरेट : एक कैरेट और 95 सेंट के हीरे तकरीबन एक ही साइज के होते हैं, लेकिन इनकी कीमत में अंतर आ जाता है। कैरेट में वजन बढ़ता है। जितना छोटा हीरा उसकी कीमत कम और जितना बड़ा हीरा कीमत उतनी ज्यादा। चार कैरेट का हीरा सबसे महंगा होता है।
कलर : हीरा हमेशा सफेद कलर में खरीदें। इसमें एफ और एच के अंतर समझें। आमतौर पर व्यक्तियहां कंफ्यूज हो जाता है। एफ व्हाइट कलर का हीरा होता है और एच पीले कलर का। कई ज्वलेर्स एच हीरा दे देते हैं जो वेरिफेकेशन के बाद पकड़ में आता है।
कट : डायमंड खरीदते वक्तकट पर विशेष ध्यान दें। जितना अच्छा कट उतनी ही अच्छी चमक होगी।

क्लियरिटी : हर हीरा व्यापारी के पास हीरे का सर्टिफिकेशन होता है। इसीलिए हीरा भले छोटा हो पर उसके सर्टिफिकेशन की जांच जरूर करें।

Hindi News / Indore / आप हीरा खरीद रहे हैं तो ऐसे करें असली और नकली की पहचान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.