इंदौर

चार साल की मासूम बेटी की बलि देना चाहता था पिता, जानिए कैसे बाल-बाल बची

सनकी पिता ने मासूम बेटी को पहले तो पानी के ड्रम में चार घंटे तक आधा डुबोकर रखा..वीडियो भी बनाया..

इंदौरNov 13, 2022 / 04:04 pm

Shailendra Sharma

चार साल की मासूम बेटी की बलि देना चाहता था पिता, जानिए कैसे बाल-बाल बची

इंदौर. इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी पिता ने अपनी चार साल की मासूम बेटी की बलि देने की कोशिश की। आरोपी बेटी की बलि देने का वीडियो भी बना रहा था, हालांकि इससे पहले कि वो अपने खूनी मंसूबों में कामयाब हो पाता इससे पहले ही परिवार के लोगों को इसकी भनक लग गई और मासूम की जान बच गई। परिवार के लोग जब पुलिस के साथ घर पहुंचे तो मासूम बच्ची पानी में भीगी हुई जमीन पर बेसुध सी पड़ी थी और सनकी पिता पास में खड़ा होकर अजीब-अजीब सी हरकतें कर रहा था। पुलिस ने बच्ची को छुड़ाया और आरोपी पिता को पकड़कर मेंटल हॉस्पिटल पहुंचाया।

 

बार-बार कहता था और बलि देनी है
बच्ची की मां अनीता ने बताया कि पति देवेश इंदौर में छोटा-मोटा काम धंधा करता है और कुशवाह कॉलोनी में रहता है। कुछ समय पहले देवेश एक हादसे का शिकार हो गया था और उसकी जान बाल बाल बची थी। तब उसने मन्नत मांगी थी कि अगर जिंदा बच गया तो मुर्गा-मुर्गी की बलि चढ़ाएगा। अच्छा होने पर बैतूल में उसने मन्नत पूरी होने पर बलि भी दी लेकिन इसके बाद उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया वो अजीबो-गरीब बातें करने लगा कहता था कि और बलि देगा। जिसके कारण वो डर गई और बच्ची के साथ बैतूल में ही अपने मायके में रहने लगी पति देवेश को भी वहीं पर रख लिया। सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक बीते गुरुवार को पति देवेश ने उससे कहा कि वो इंदौर जा रहा है और बेटी को भी अपने साथ ले गया, तब देवेश की हालत सामान्य लग रही थी इसलिए उसने उसे नहीं रोका।

 

यह भी पढ़ें

लड़कियों की लव स्टोरी का ट्रायंगल, गुजरात से मिलने आई गर्लफ्रेंड ने प्रेमिका को दूसरी लड़की के साथ देखा, मचा हंगामा



बेटी की देने वाला था बलि
आरोपी की पत्नी अनीता ने बताया कि शुक्रवार को उसकी सास का फोन आया कि देवेश बच्ची की जान लेना चाहता है। तो वो घबरा गई और तुरंत इंदौर में ही रहने वाले अपने जेठ जेठानी को फोन किया। जेठ-जेठानी पुलिस को लेकर घर पहुंचे तो देखा कि पानी में भीगी हुई मासूम बच्ची जमीन पर बेसुध पड़ी थी और पास ही पिता देवेश हाथ में चाकू लेकर खड़ा था वो अजीबो-गरीब हरकतें कर रहा था। बताया गया है कि आरोपी ने बच्ची को चार घंटे तक पानी के ड्रम में आधा डुबोकर रखा था और अपने सनकीपन का वीडियो भी बना रहा था। आरोपी के मोबाइल से वीडियो भी मिला है जो दिल दहला देने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सनकी के चंगुल से बच्ची को छुड़ाया और फिर आरोपी पिता को पकड़कर मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

सुबह-सुबह ब्लांइड भाभी के कमरे से निकल रहा था अंजान आदमी, देवरानी ने देखा तो सामने आया खौफनाक सच



Hindi News / Indore / चार साल की मासूम बेटी की बलि देना चाहता था पिता, जानिए कैसे बाल-बाल बची

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.