यह भी मालूम हुआ है कि महिला आरोपियों ने पूछताछ में कई बड़े नेता, अधिकारियों के नाम बताए हैं। कोर्ट में मीडिया द्वारा वीडियो बनाने को लेकर परिजनों ने विरोध भी किया। पलासिया पुलिस ने शुक्रवार को भोपाल से गिरफ्तार तीनों महिला आरोपी श्वेता, बरखा और श्वेता को 25 नंबर कोर्ट में न्यायाधीश राकेश कुमार पाटीदार के समक्ष पेश किया। यहां श्वेता जैन के वकील ने एक पत्र कोर्ट में पेश करते हुए बताया कि श्वेता को आंखों की समस्या होने के साथ ही पथरी की शिकायत है, जिस कारण उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाए, लेकिन अभी केवल पत्र पेश हुआ है, जिस कारण न्यायाधीश ने इस पर कोई सुनवाई नहीं की। इसके पहले मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से मिले पेन ड्राइव, सीडी, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। वहीं, पुलिस ने देर रात तक आरोपियों ने पूछताछ की।
हाईप्रोफाइल रैकेट की मुखिया के पास कई राजनेताओं और अफसरों की मिली सीडी पुलिस ने बताया हमें एक सीडी मिली है लेकिन अभी उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा यह महिलाएं नेताओं और अफसरों के पास कॉल गर्ल भेजकर उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती थीं। कुछ दिन पहले भी गिरोह की मुखिया ने एक सीनियर अफसर के साथ का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। यह बात भी सामने आई है कि हाईप्रोफाइल रैकेट की मुखिया के पास से कई राजनेताओं और अफसरों की सीडी भी मिली है।