scriptHONEYTRAP BREAKING : कांग्रेस ने वायरल किए फोटो, भाजपा नेताओं के साथ मंच पर दिख रही श्वेता जैन, देखें VIDEO | honeytrap congress viral photo of shweta jain in bjp programme | Patrika News
इंदौर

HONEYTRAP BREAKING : कांग्रेस ने वायरल किए फोटो, भाजपा नेताओं के साथ मंच पर दिख रही श्वेता जैन, देखें VIDEO

प्रदेश सचिव ने लगाए आरोप- भाजपा का काला चेहरा हुआ बेनकाब
बोले- 2013 के चुनाव प्रचार के दौरान के हैं फोटो

इंदौरSep 24, 2019 / 04:07 pm

हुसैन अली

HONEYTRAP BREAKING : कांग्रेस ने वायरल किए फोटो, भाजपा नेताओं के साथ मंच पर दिख रही श्वेता जैन, देखें VIDEO

HONEYTRAP BREAKING : कांग्रेस ने वायरल किए फोटो, भाजपा नेताओं के साथ मंच पर दिख रही श्वेता जैन, देखें VIDEO

कृष्णपालसिंह चौहान @ इंदौर. बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर मंगलवार को गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने कुछ फोटो जारी किए हैं जिनमें भाजपा के कार्यक्रमों में नेताओं के साथ श्वेता विजय जैन नजर आ रही है। फोटो वायरल होते ही पार्टी में हडक़ंप की स्थिति है। हालांकि मामले में अभी कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
must read : असली नाम मोनिका, एफबी पर अर्चना, हरभजन से सीमा बनकर की चेटिंग, मोनिका ने कहा- आरती ने भरी थी मेरी फीस

कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने आरोप लगाए कि बीजेपी का काला चेहरा बेनकाब हुआ है। भाजपा लगातार 15 साल से हनीट्रैप को संरक्षण देती आई है। जो फोटो सामने आए हैं वो 2013 के चुनाव प्रचार के दौरान का है। यह पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्रसिंह का इलाका है। फोटो में श्वेता जैन दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि आज यह साबित हो गया है कि भाजपा किस तरह झूठ बोलती है। अब दिग्विजयसिंह का वो बयान सही साबित हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंडरटेकिंग ये पूरा हनीट्रैप कांड चल रहा था। इसके सरगना भाजपा के बड़े नेता है जो बड़े पदों पर 15 साल से बैठे थे।
HONEYTRAP BREAKING : कांग्रेस ने वायरल किए फोटो, भाजपा नेताओं के साथ मंच पर दिख रही श्वेता जैन, देखें VIDEO
एसटीएफ को जांच सौंपी गई है, अब बहुत से चेहरे बेनकाब होंगे। ये फोटो भाजपा नेताओं ने बहुत छुपाने की कोशिश की। वेबसाइट, फेसबुक से भी गायब कर दिए, लेकिन सच छुपता नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से सच सामने आया है। भूपेंद्र सिंह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि यह खुरई में उन्हीं का मंच है और इंदौर आकर झूठ बोल रहे हैं। यह भी एक अपराध है।
must read : इस होटल में छिपे हैं कई राज, रूम नं 414 में आर्डर की गई थी शराब फिर बना इस रसूखदार का अश्लील वीडियो

भूपेंद्र सिंह बोले थे- किसी भी पार्टी के हो नेता, नाम आना चाहिए सामने
पिछले दिनों संगठन की बैठक में इंदौर आए पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह ने हनीट्रैप को लेकर कहा था कि यह बहुत बड़ा मामला है। इसमें किसी भी पार्टी के नेता-अफसर हो सभी का नाम सामने आना चाहिए। राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस खुलकर काम नहीं कर पा रही है। मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से कराई जाना चाहिए।
दिग्विजयसिंह ने किया था जीतू जिराती पर कटाक्ष

इसी तरह इंदौर प्रवास के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हनीट्रैप केस को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि यह मालूम करें कि जब जीतू जिराती युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे तब श्वेता पति विजय जैन युवा मोर्चा की महामंत्री थी कि नहीं। उस वक्त महाराष्ट्र युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष निलंगेकर थे जो फिलहाल फडणवीस सरकार में मंत्री है। जब श्वेता जैन का वीडियो वायरल हुआ तो वे महाराष्ट्र में किसके साथ थी यह भी पता लगाया जाना चाहिए।
जिराती ने दिया था जवाब- श्वेता महामंत्री नहीं थी

दिग्विजयसिंह के आरोपों का भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू जिराती ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं जिस समय भाजयुमो का प्रदेश अध्यक्ष था उस समय श्वेता जैन भाजयुमो की महामंत्री नहीं थी। इस मामले में कमलनाथ सरकार किसी भी एजेंसी से जांच करवा सकती है। जो भी आरोपी हैं, अपराधी हैं, उनका नाम सामने लाएं।

Hindi News / Indore / HONEYTRAP BREAKING : कांग्रेस ने वायरल किए फोटो, भाजपा नेताओं के साथ मंच पर दिख रही श्वेता जैन, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो