इंदौर

VIDEO : HONEYTRAP : आरती-मोनिका उर्फ सीमा को मेडिकल के लिए ले गए एमवाय अस्पताल, यहां से कोर्ट में करेंगे पेश

-आज खत्म हो रहा है रिमांड
मेडिकल के बाद दोनों को पेश करेंगे कोर्ट में
दोनों को फिर से रिमांड पर लेने के लिए कोशिश जारी

 

इंदौरSep 22, 2019 / 01:52 pm

रीना शर्मा

VIDEO : HONEYTRAP : आरती-मोनिका उर्फ सीमा को मेडिकल के लिए ले गए एमवाय अस्पताल, यहां से कोर्ट में करेंगे पेश

इंदौर. हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार आरती, मोनिका उर्फ सीमा को मेडिकल के लिए पुलिस एमवाय अस्पताल ले गई है। दोनों का आज यानि रविवार (22 सितंबर) को रिमांड खत्म हो रहा है। मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभावना है कि दोनों को फिर से रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों से हनीट्रैप मामले में पुलिस को कई बिंदुओ पर पूछताछ की ज़रूरत है। मामले में श्वेता जैन, बरखा सोनी और श्वेता को पहले जेल भेजा जा चूका है।
पिछले दिनों सामने आए हनी ट्रैप मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अब शहर के वकील ने हाईकोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पहले सरकार को डिमांड ऑफ जस्टिस का नोटिस दिया जाएगा। अगर सरकार जांच सीबीआई को नहीं सौंपती तो फिर हाईकोर्ट में याचिका लगा कर इसकी मांग की जाएगी।
मंत्रियों के शामिल होने की बात

अधिवक्ता चंचल गुप्ता ने बताया हनी ट्रैप मामले में प्रदेश के बड़े आईपीएस, आईएएस, राजनेता यहां तक मंत्रियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। आशंका है ऐसे में राज्य स्तर की एजेंसी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। अगर हनी ट्रैप में फंसकर विधायक सत्ता परिवर्तन करवा देते तो ये लोकतंत्र की हत्या होती। हनी ट्रैप में फंसकर जो भी अवैध कार्य किए गए हैं या आदेश दिए गए हैं उनका खुलासा होकर वे सभी कार्य और आदेश निरस्त किए जाने चाहिए।

Hindi News / Indore / VIDEO : HONEYTRAP : आरती-मोनिका उर्फ सीमा को मेडिकल के लिए ले गए एमवाय अस्पताल, यहां से कोर्ट में करेंगे पेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.