इंदौर

कमरा नंबर 104 और 414 में छिपा है हरभजन सिंह-आरती का राज, आधी रात को पुलिस लेकर पहुंची तो…

जांच के दौरान रूपा अहरिवार के बारे में पुलिस को मिली है जानकारी, होटल के कमरों में हैं कई राज

इंदौरSep 22, 2019 / 02:29 pm

Muneshwar Kumar

इंदौर/ आरती दयाल अब इंदौर नगर निगम इंजीनियर हरभजन सिंह के बारे में कई राज पुलिस के सामने उगल रही है। पुलिस रिमांड के दौरान आरती दयाल और मोनिका से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस शनिवार की रात आरती दयाल और मोनिका को उन होटलों में भी लेकर पहुंची, जहां हरभजन सिंह के साथ इनकी मुलाकात हुई थी। ऐसे में पुलिस को भी उम्मीद है कि दो होटलों के कमरों में हरभजन सिंह और आरती दयाल का राज छिपा है। पुलिस उन दोनों कमरों तक पहुंच गई है।
हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार आरती दयाल के कारनामे खुलकर सामने आने लगे है। पुलिस पूछताछ के दौरान वह धीरे-धीरे बड़ी मुश्किल से हर राज से पर्दा हटा रही है। शनिवार आधी रात को इंदौर पुलिस आरती दयाल और मोनिका यादव को दो होटलों के उन कमरों तक लेकर पहुंचीं, जहां महीने भर पहले हरभजन सिंह के साथ ये लोग मिलते थे। ये कमरे इंजीनियर हरभजन सिंह ही बुक करवाते थे। जहां से कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।
दो होटलों में दफन हैं राज
दरअसल, आरोपी आरती और मोनिका उर्फ सीमा को लेकर पुलिस रात करीब बारह बजे विजयनगर स्थित होटल श्री और होटल इन्फिनिटी पहुंची। यहां पुलिस को एक नई युवती रूपा की जानकारी हाथ लगी। पुलिस अब उसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है कि आखिर वो कौन है। पुलिस को रूपा अहिरवार का आधार कार्ड भी यहां से मिला है। जिसमें पता छतरपुर का लिखा हुआ है।
78.jpg
दो होटलों का दो कमरा
हनीट्रैप में शामिल लड़कियों के नाम इंजीनियर हरभजन सिंह दो होटलों में कमरा बुक करवाता था। जिसमें विजय नगर स्थित होटल श्री और इन्फिनिटी शामिल है। हरभजन सिंह ने 18 अगस्त को होटल श्री में कमरा नंबर 104 बुक करवाया था। वहीं, होटल इन्फिनिटी में 30 अगस्त को कमरा नंबर 414 बुक था। पुलिस ने दोनों ही होटलों में जो आधार कार्ड के प्रति जमा कराए गए थे, उन्हें जब्त किया है।
56
1 से 5 सितंबर का रिकॉर्ड देखो
पुलिस जब आरती को इन होटलों में लेकर पहुंची तो उसने कहा कि 1 से 5 सितंबर का रिकॉर्ड देखो। पुलिस ने दोनों होटलों से घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज भी मांगे हैं। पुलिस देखना चाहती है कि जिस दिन होटल में कमरे बुक थे तब हरभजन सिंह, आरती के अलावा और कौन आया था। दिनभर की पूछताछ में आरती ने कबूल किया है कि उसके कई रसूखदारों से अंतरंग रिश्ते रहे हैं। कुछ को लाइजनिंग में इस्तेमाल करती थी तो कुछ को ब्लैकमेल। उसने इंजीनियर से करीब 50 लाख वसूलने की बात भी स्वीकार की।

Hindi News / Indore / कमरा नंबर 104 और 414 में छिपा है हरभजन सिंह-आरती का राज, आधी रात को पुलिस लेकर पहुंची तो…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.