इंदौर

इस होटल में छिपे हैं कई राज, रूम नं 414 में आर्डर की गई थी शराब फिर बना इस रसूखदार का अश्लील वीडियो

90 से ज्यादा नेता, अधिकारी और रसूखदारों के अश्लील वीडियो बना चुकी थी ये महिलाएं।
पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

इंदौरSep 24, 2019 / 10:41 am

Pawan Tiwari

इंदौर. मध्यप्रदेश में हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई पांच लड़कियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले से जुड़ा एक नया खुलासा सामने आया है। इंदौर के विजय नगर स्थिति इन्फिनिटी होटल में आरोपी आरती दयाल और मोनिका फर्जी आईडी के सहारे ठहरी थी।
ऑनलाइन बुक हुआ था कमरा
होटल इन्फिनिटी प्रबंधन ने बताया कि 30 अगस्त के दिन होटल में दो नहीं चीन युवतियां ठहरी थीं। एक युवती मुंह पर स्कार्फ बांधे थी। स्टाफ ने उसे स्कार्फ उतारने के लिए कहा तो वह गुस्सा हो गई थी। इसके बाद वह रूम नंबर 414 में पहुंच गई थी। इस रूम को ऑनलाइन बुक कराया गया था। इसके बाद तीनों ने आरती सिंह, रूपा अहिरवार और सीमा सोनी के नाम के आधार कार्ड दिए। चार हजार रुपए हर दिन के किराए वाले रूम को दो लोगों के लिए बुक कराया गया था लेकिन तीन लोग ठहरे थे जिस कारण होटल प्रबंधन ने अतिरिक्त किराया लिया था। यह बात भी सामने आई है कि इस युवतियों ने कमरे में शराब ऑर्डर की थी।
दो आधार कार्ड मिले
आरती दयाल के पास से आरती सिंह और ज्योत्सना सिंह के नाम के आधार कार्ड मिले हैं। जबकि मोनिका के पास सीमा यादव और सीमा सोनी नाम के आधार कार्ड मिले हैं।
हॉट फोटो भेज उकसाती थी महिलाएं
पुलिस ने इश मामले की शिकायत करने वाले नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह से भी पूछताछ की। हरभजन सिंह ने बताया इनसे पहचान के बाद पहले समान्य बातें होती थीं। इस दौरान इनकी मदद भी की। इसके बाद आरती दयाल से हरभजन की चैटिंग होने लगी। हरभजन ने कहा कि इसी दौरान वॉट्सऐप पर वह पर्सनल फोटो भेजने लगी। जिसमें कई ऐसी तस्वीर होती थीं, जिसके जरिए मुझे उकसाया जाता था। पुलिस के समझ कुछ तस्वीरें हरभजन सिंह ने रखे भी हैं।
इसी होटल में बना था वीडियो
हनीट्रैप में शामिल लड़कियों के नाम इंजीनियर हरभजन सिंह दो होटलों में कमरा बुक करवाता था। जिसमें विजय नगर स्थित होटल श्री और इन्फिनिटी शामिल है। हरभजन सिंह ने 18 अगस्त को होटल श्री में कमरा नंबर 104 बुक करवाया था। कहा जा रहा है कि इन्हीं मुलाकातों में हरभजन के अश्लील वीडियो बने हैं।

Hindi News / Indore / इस होटल में छिपे हैं कई राज, रूम नं 414 में आर्डर की गई थी शराब फिर बना इस रसूखदार का अश्लील वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.