इंदौर

हिंदू संगठनों का बड़ा प्रदर्शन, जुटे हजारों कार्यकर्ता

पुलिस छावनी बना शहर, हिंदू विरोधी घटनाओं का विरोध

इंदौरAug 24, 2021 / 06:06 pm

deepak deewan

Hindu Jagran Manch Indore

इंदौर. हिंदू विरोधी घटनाओं के विरोध में इंदौर में बड़ा प्रदर्शन किया गया. मंगलवार को यहां हजारों प्रदर्शनकारी जुटे. हिंदूवादी संगठन हिंदू जागरण मंच के बैनर तले यह प्रदर्शन किया गया. इस दौरान शहर का एक हिस्सा पुलिस छावनी में बदल गया.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रीगल चौराहे पर सुबह से ही आ जुटे थे. कार्यकर्ताओं ने शहर में हो रहीं हिंदू विरोधी घटनाओं पर नाराजगी जताई. इन्हें रोकने की मांग की गई. प्रदर्शन के दौरान शहर में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए बड़ा पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।

इंदौर कलेक्टर का बड़ा बयान, इन इस्लामी संगठनों ने बिगाड़ी फिजा

करीब 200 पुलिसकर्मियों समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे. क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी रखी गई. बाद में संगठन पदाधिकारियों ने हिंदू विरोधी घटनाओं का विरोध दर्ज करने संबंधी ज्ञापन DIG मनीष कपुरिया को दिया। मंच ने ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की.

गौरतलब है कि एक चूड़ी वाले की पिटाई की गई थी जिसके बाद कुछ मुस्लिम संगठनों ने हंगामा मचा दिया था. इस मामले में खुलासा हुआ कि चूड़ी बेचने वाले युवक ने नाबालिग छेड़छाड़ की थी जिसके कारण उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है.

Hindi News / Indore / हिंदू संगठनों का बड़ा प्रदर्शन, जुटे हजारों कार्यकर्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.