एमआईजी थाने के जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला MIG क्षेत्र के अंबेडकर नगर में रहती है. उन्हें कुछ दिन पहले अपनी ही मेल आईडी पर दो फोटो भेजे गए. इनमें महिला बाथरूम में नहाते हुए दिखाई दे रही है। पीड़ित महिला को दोनों फोटो भेजनेवाले आरोपी ने होटल में मिलने आने के लिए भी जोरदार दबाव बनाया.
इंदौर में एसपी बंगले के पास प्रॉपर्टी ब्रोकर का मर्डर, गले मिलकर घोंप दिया चाकू
अपने न्यूड फोटो देखकर महिला परेशान हो उठी और अंतत: उन्होंने यह बात अपने पति को बताई. इसके बाद दंपत्ति थाने पहुंचे और बाकायदा मामला दर्ज कराया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ और IT एक्ट की विभिन्ना धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने किसी करीबी व्यक्ति के शामिल होने का शक जाहिर किया है. मेल ID पर मिले नंबर में से एक केरल का बताया जा रहा है.