इंदौर. ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें पुलिसवालों के चालान भी बनाए जा रहे हैं। शहर में लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर चालानी कार्रवाई हो रही है। अब चौराहों पर समझाइश के बजाए चालान बनाए जा रहे हैं। बिना हेलमेट पकड़ाने पर लोग छोड़ देने की गुहार लगाते हैं। कई लोग तो चालान के रुपए नहीं होने तक की बात भी कह रहे हैं। डीएसपी ट्रैफिक प्रदीपसिंह चौहान ने बताया, गुरुवार को शहरभर में एक हजार चालान बनाए हैं। इसके साथ 16 पुलिसकर्मियों के चालान भी हेलमेट नहीं पहनने पर बनाए गए। आगे भी चालानी कार्रवाई होती रहेगी। शहर के व्यस्ततम चौराहे रीगल पर पुलिस द्वारा लोगों को रोकने के बाद लोग अजीबोगरीब बहाने बनाते नजर आए, वहीं कुछ लोग कार्रवाई से परेशान होकर रोने भी लगे। यहां देखें वीडियो:-