इसे सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है. इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक में केंद्र सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों, योजनाओं व उपलब्धियों को जनता तक ले जाएंगे। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि हर जिला मुख्यालय पर मेला व प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंदौर में एक अनूठा कार्य भी हुआ है. मोदी के 71वें जन्मदिवस के मौके पर यहां 7100 स्क्वॉयर फीट की रंगोली बनाई जा रही है. इंदौर की सांस्कृतिक संस्था नमो नमो शंकरा द्वारा यह विशाल रंगोली उकेरी गई है। इस विशाल रंगोली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मां हीराबेन भी हैं. रंगोली में मां हीराबेन उन्हें मिठाई खिलाते हुए नजर आ रही हैं।
PM Narendra Modi Birthday ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट हॉकी प्लेयर विवेक सागर भी पीएम मोदी के मुरीद
इंदौर के राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज में 17 सितंबर की सुबह सूर्योदय के साथ ही इस रंगोली को जनता के लिए खोल दिया गया है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी के मार्गदर्शन में कार्य कर रही संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७१वें जन्मदिवस पर संस्था 7100 स्क्वॉयर फीट रंगोली बनाकर देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है।