scriptPM Modi Birthday- मां हीराबेन ने मोदी को खिलाई मिठाई, बनाई विशाल रंगोली | Heeraben feeding sweets to PM Modi in Rangoli On PM Modi Birthday | Patrika News
इंदौर

PM Modi Birthday- मां हीराबेन ने मोदी को खिलाई मिठाई, बनाई विशाल रंगोली

PM Modi Birthday जन्मदिन पर ममतामयी मां का मोदी को तोहफा

इंदौरSep 17, 2021 / 09:50 am

deepak deewan

Heeraben feeding sweets to PM Modi in Rangoli On PM Modi Birthday

Heeraben feeding sweets to PM Modi in Rangoli On PM Modi Birthday

इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर देशभर में अनेक आयोजन हो रहे हैं. जहां भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है वहीं कई जगहों पर आमजन भी उन्हें अपने—अपने तरीके से शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं. भाजपा और भाजयुमो द्वारा मोदी जन्मदिवस यानि 17 सितंबर से अभियान शुरु किया जा रहा है.

इसे सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है. इस अभियान के अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक में केंद्र सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों, योजनाओं व उपलब्धियों को जनता तक ले जाएंगे। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने बताया कि हर जिला मुख्यालय पर मेला व प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

modi_1.jpg

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इंदौर में एक अनूठा कार्य भी हुआ है. मोदी के 71वें जन्मदिवस के मौके पर यहां 7100 स्क्वॉयर फीट की रंगोली बनाई जा रही है. इंदौर की सांस्कृतिक संस्था नमो नमो शंकरा द्वारा यह विशाल रंगोली उकेरी गई है। इस विशाल रंगोली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मां हीराबेन भी हैं. रंगोली में मां हीराबेन उन्हें मिठाई खिलाते हुए नजर आ रही हैं।

PM Narendra Modi Birthday ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट हॉकी प्लेयर विवेक सागर भी पीएम मोदी के मुरीद

इंदौर के राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज में 17 सितंबर की सुबह सूर्योदय के साथ ही इस रंगोली को जनता के लिए खोल दिया गया है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी के मार्गदर्शन में कार्य कर रही संस्था के अध्यक्ष पंकज फतेहचंदानी ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ७१वें जन्मदिवस पर संस्था 7100 स्क्वॉयर फीट रंगोली बनाकर देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाने का रिकॉर्ड बनाने जा रही है।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / PM Modi Birthday- मां हीराबेन ने मोदी को खिलाई मिठाई, बनाई विशाल रंगोली

ट्रेंडिंग वीडियो