एमपी में अब तक सीजन की 97% बारिश
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक औसत 36.1 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की 97% है। 1.2 इंच पानी और गिरने पर कोटा फुल हो जाएगा। जबकि प्रदेश की सामान्य बारिश 37.3 इंच है। अब तक भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा यानी 96% से 169% तक पानी गिर चुका है। इनमें श्योपुर में सबसे ज्यादा 169% बारिश हो चुकी है। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं। रीवा में सबसे कम 60% (23.3 इंच) बारिश ही हुई है।
9-10-11 सितंबर को इन जिलों में तेज बारिश
मौसम विभाग (IMD, भोपाल) के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि मध्य प्रदेश में एक साथ दो-दो मानसून ट्रफ एक्टिव हैं, एक मानसून ट्रफ दमोह होते हुए गुजर रही है। तो दूसरी मानसून ट्रफ राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर जाते हुए आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव बना हुआ है। इसके कारण 8,9 और 10 सितंबर को कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं 10 सितंबर को बारिश का एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे 11 सितंबर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर रहेगा।