scriptWeather Alert: एक साथ दो ट्रफ लाइन एक्टिव, प्रदेश के 35 जिलों में 9-10-11 को होगी भारी बारिश | Heavy Rain alert in 35 districts of madhya pradesh | Patrika News
इंदौर

Weather Alert: एक साथ दो ट्रफ लाइन एक्टिव, प्रदेश के 35 जिलों में 9-10-11 को होगी भारी बारिश

Heavy Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश में एक साथ दो-दो मानसून ट्रफ लाइन (monsoon trough line active) एक्टिव हैं, वहीं लो प्रेशर एरिया भी बना हुआ है, जिसके असर से 9-10 और 11 सितंबर को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है

इंदौरSep 09, 2024 / 07:32 am

Sanjana Kumar

heavy rain
Heavy Rain: मध्य प्रदेश में एक साथ दो-दो मानसून ट्रफ लाइन एक्टिव(Trough line) हैं, वहीं लो प्रेशर एरिया (Low Pressure Area) भी बना हुआ है, जिसके असर से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मौसम विभाग (IMD, भोपाल) का कहना है कि 10 सितंबर को बारिश को भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा, ऐसे में मध्य प्रदेश में 9-10-11 सितंबर को तूफानी बारिश का दौर चलेगा

एमपी में अब तक सीजन की 97% बारिश

बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक औसत 36.1 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन की 97% है। 1.2 इंच पानी और गिरने पर कोटा फुल हो जाएगा। जबकि प्रदेश की सामान्य बारिश 37.3 इंच है।
अब तक भोपाल, ग्वालियर समेत 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा यानी 96% से 169% तक पानी गिर चुका है। इनमें श्योपुर में सबसे ज्यादा 169% बारिश हो चुकी है। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग पिछड़े हुए हैं। रीवा में सबसे कम 60% (23.3 इंच) बारिश ही हुई है।

9-10-11 सितंबर को इन जिलों में तेज बारिश

मौसम विभाग (IMD, भोपाल) के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती का कहना है कि मध्य प्रदेश में एक साथ दो-दो मानसून ट्रफ एक्टिव हैं, एक मानसून ट्रफ दमोह होते हुए गुजर रही है। तो दूसरी मानसून ट्रफ राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर जाते हुए आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव बना हुआ है।
इसके कारण 8,9 और 10 सितंबर को कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। वहीं 10 सितंबर को बारिश का एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे 11 सितंबर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी, कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर रहेगा।
rainfall data
heavy rain alert

heavy rainfall

10 और 11 सितंबर को 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल, इंदौर, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, सीहोर, देवास, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सतना, पन्ना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाखघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, दमोह, नरसिंहपुर में तेज बारिश होगी।

Hindi News/ Indore / Weather Alert: एक साथ दो ट्रफ लाइन एक्टिव, प्रदेश के 35 जिलों में 9-10-11 को होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो