दिल दे गया दगा
मल्हारगंज तहसील में पदस्थ पटवारी जुनेद बगदादी निवासी बांक की स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हार्ट फेल होने से मौत हो गई। वे दिल्ली के आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर में कैंसर की बीमारी का इलाज करवा रहे थे। दो दिन पहले दवा खत्म हो गई। उसे लेने के लिए जुनेद ने एसडीओ निधि वर्मा से छुट्टी ली और दोपहर 3 बजे तक तहसील में काम कर रहे थे। बाद में घर पहुंचकर भाई के साथ स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन जा चुकी थी। ये भी पढ़ें: Rain Update: मानसून ट्रफ लाइन प्रेशर बढ़ा, 9-10-11 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाया
इस पर जुनेद ने भाई को ये बोलकर रवाना कर दिया कि दूसरी ट्रेन पकड़ दिल्ली पहुंच जाऊंगा। घर पहुंचकर भाई ने फोन लगाया तो तीसरी बार में किसी अनजान व्यक्ति ने फोन उठाया। बताया कि मोबाइलधारी बेहोश हो गए हैं। ये सुनकर परिवार के सदस्य स्टेशन पहुंचे और निजी अस्पताल ले गए, तब तक जुनेद की मौत हो चुकी थी।
आसपास के लोगों ने बताया कि उनकी एक ट्रेन छूटी तो दूसरी का प्लेटफॉर्म-1 पर इंतजार कर रहे थे। अचानक बैठे-बेठे गिर पड़े थे। घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया।