शहर के बाजारों और मुख्य इलाकों में लगाए गए इन झोला एटीएम की खासियत ये है कि आप संबंधित स्थान पर कपड़े से बना झोला खरीद सकते हैं और इसके लिए आपको इन ATM मशीनों में सिर्फ प्रति बैग के हिसाब से 10 रुपए चुकाने पड़ते हैं। पैसे मशीन में जाते ही दूसरी तरफ से कपड़े से बना आपका थैला मशीन से बाहर निकल आता है।
यह भी पढ़ें- MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में इस दिन आ रहा है मानसून, मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट
पॉलिथीन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद, पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना
इंदौर नगर निगम ने शहर में पॉलिथीन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। शहर की बाजारों में पॉलिथीन उपयोग करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। पॉलिथीन के स्थान पर लोग जरूरत पड़ने पर बाकायदा कॉटन बैग का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए इंदौर नगर निगम ने शहर के 56 दुकान समेत अन्य 4 स्थानों पर पहली बार झोला एटीएम लगाया गया ह। इन झोला एटीएम मशीनों में कोई भी 10 रूपए का नोट या सिक्का डालकर कुछ सेकंड रुकना पड़ता है। फिर मशीन से ही एक कॉटन बैग निकल आता है। बताया जा रहा है कि इन झोला एटीएम वेंडिंग मशीन को इस तरह बनाया गया है कि, इसमें 5 रूपए के 2 सिक्के के अलावा यूपीआई और नकद और 10 रुपए डालकर भी आप अपना झोला ले सकते हैं।56 दुकान पर झोला एटीएम स्थापित
इंदौर का 56 दुकान बहुचर्चित फूड जोन है। यहां प्रदेशभर के लोग इंदौर के व्यंजन का स्वाद चखने पहुंचते हैं। यहां तरह-तरह कि पकवान और नमकीन मिठाई खरीदने के बाद कई बार ऐसी स्थिति बनती है कि, ग्राहकों के पास अपना सामान रखने के लिए कोई बैग नहीं होता। यही वजह है कि सबसे पहले 56 दुकान पर झोला एटीएम स्थापित किया गया है। यह भी पढ़ें- uwin app : आपके बच्चे की सेहत का पूरा ख्याल रखेगा ये सरकारी ऐप, इंस्टाल करें और हो जाएं टेंशन फ्री