14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस न मिलने पर टला गुंडा विरोधी अभियान

आज सात अपराधियों के घर तोडऩे की होना थी कार्रवाई ...

2 min read
Google source verification
gunda virodhi abhiyan

इंदौर . गंभीर अपराध करने के साथ लोगों में दहशत पैदा करने वाले गुंडों के खिलाफ पुलिस और नगर निगम ने मिलकर फिर मुहिम चलाई है। पिछले दिनों जहां पंढरीनाथ, छत्रीपुरा और रावजी बाजार थाना क्षेत्र में गुंडों के मकान तोड़े गए, वहीं आज फिर 7 गुडों के मकानों पर गाज गिरने वाली थी। यह गुंडे निगम के जोन क्र. 12 हरसिद्धी और जोन क्र. 2 राज मोहल्ला की कॉलोनी-मोहल्लों में रहने वाले हंै।

इनके मकान तोडऩे की कार्रवाई आज सुबह 10 बजे से होना थी, लेकिन पुलिस की मदद के लिए चलाई जा रही मुहिम के लिए निगम को पुलिस बल ही नहीं मिला। इस कारण गुंडों के खिलाफ आज होने वाली कार्रवाई टल गई। साथ ही निगम की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। निगम अफसरों के अनुसार आज गुंडा अभियान के तहत तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के लिए रिमूवल विभाग के अफसरों और गैंग में शामिल कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए थे।

इसके साथ ही यह भी प्लानिंग हो गई थी कि कहां पर जेसीबी चलाना है और कहां पर मैन्युअल आदमी लगाकर हथौड़े चलाने हैं। सोमवार शाम 7 बजे तक कार्रवाई की पूरी तैयारी निगम ने कर ली थी, लेकिन शाम 7.30 बजे पुलिस विभाग के अफसरों ने आज बल उपलब्ध न कराने की बात कह दी। इसके बाद निगम अफसरों ने कार्रवाई को लेकर जारी आदेश को रोक दिया। अफसरों का कहना है कि अब पुलिस बल मिलने के बाद एक-दो दिन में कार्रवाई होगी।
इधर, शनिवार को हुई गुडों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान लाबरिया भेरू क्षेत्र के एक गुंडे संजू उर्फ संजय का मकान छोडऩे पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे।

मकान तोडऩे के बजाय छोडऩे पर निगम पर सवालिया निशान लग रहे थे। इस पर निगम के अफसरों कहना है कि गुंडा मुहिम के तहत पुलिस जिसका मकान तोडऩे का कह रही है उसका तोड़ रहे हैं और जिसका छोडऩे का कह रही छोड़ रहे हैं। निगम तो सिर्फ मदद कर रहा है। सूची में नाम होने के बावजूद अब संजू का मकान पुलिस ने क्यों छुड़वाया और किसके कहने पर हमें पता नहीं।