इंदौर

मध्य प्रदेश की लोटस वैली देखी है आपने ? यहां आकर आपका ट्रिप बन जाएगा यादगार

मध्य प्रदेश में भी है खूबसूरत ‘लोटस वैली’। यहां पर्यटक घुड़सवारी, बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप में साइट व्यू के अलावा कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं।

इंदौरAug 22, 2022 / 04:28 pm

Faiz

मध्य प्रदेश की लोटस वैली देखी है आपने ? यहां आकर आपका ट्रिप बन जाएगा यादगार

इंदौर. मध्य प्रदेश अपने पर्यटन स्थलों के चलते देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है। यहां कई ऐसे अद्भुत स्पॉट्स हैं, जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। वैसे तो प्रदेश के लगभग सभी पर्यटन स्थलों के बारे में अदिकतर लोग जानते हैं, लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे स्थान के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं, लेकिन जो भी इसकी खूबसूरती देखता है, वो मुग्ध हो जाता है। गुलावट लोटस वैली के नाम से मशहूर इस स्थान को मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में बेहद खास माना जाता है। यहां आकर न सिर्फ आप अपनी प्यारी यादें संजो सकते हैं, बल्कि एक शानदार ट्रिप का अनुभव भी ले सकते हैं।

इंदौर जिले में शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुलावट गांव में इस झील की खूबसूरती का दीदार किया जा सकता है। इस गांव में बने यशवंत सागर डैम के पास एक प्राकृतिक तालाब है, जिसकी खूबसूरती किसी भी प्रकृति प्रेमी का मन मोह लेने के लिए पर्याप्त है। खास बात ये है कि, लोटस वैली में 100 फीट से ज्यादा ऊंचे बांस के पेड़ एक अलग प्राकृतिक सौंदर्य पैदा करता है। तालाबों में कमल के फूलों की भरमार और झील में अपने पार्टनर के साथ बोटिंग आपकी ट्रिप इसे और भी स्पेशल बना देता है।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में और खराब होंगे हालात, 3 दिन के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट


कहीं और नहीं देखने को मिलेगा ऐसा नजारा

प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों के लिए भी ये जगह काफी खास है। बारिश के दिन इसके सौंदर्य में चार चांद लगा देते हैं। यहां सूर्यास्त के वक्त अद्भुत नजारा होता है. जो दुनिया में शायद ही किसी जगह आपको देखने को मिलता हो। यहां के पिकनिक स्पॉट्स भी काफी मशहूर हैं। यहां आप घुड़सवारी, बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप में साइट व्यू के अलावा कई धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर सकते हैं। लोटस वैली से कुछ ही दूरी पर बिजासन माता मंदिर, गोमटगिरि दिगंबर जैन मंदिर और पितृ पर्वत के भी दर्शन किये जा सकते हैं।


इन संसाधनों की मदद से आसानी से पहुंच सकते हैं लोटस वैली

News

अगर आप भी लोटस वैली गूमने का मन बना चुके हैं तो यहां आने का सबसे बढ़िया समय मार्च से दिसंबर के बीच है। इंदौर पहुंचने के बाद आप या तो प्राइवेट टैक्सी या फिर राज्य परिवहन के साधनों से आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर, कई नदियां उफान पर, देखें वीडियो

Hindi News / Indore / मध्य प्रदेश की लोटस वैली देखी है आपने ? यहां आकर आपका ट्रिप बन जाएगा यादगार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.