इंदौर जिले में शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुलावट गांव में इस झील की खूबसूरती का दीदार किया जा सकता है। इस गांव में बने यशवंत सागर डैम के पास एक प्राकृतिक तालाब है, जिसकी खूबसूरती किसी भी प्रकृति प्रेमी का मन मोह लेने के लिए पर्याप्त है। खास बात ये है कि, लोटस वैली में 100 फीट से ज्यादा ऊंचे बांस के पेड़ एक अलग प्राकृतिक सौंदर्य पैदा करता है। तालाबों में कमल के फूलों की भरमार और झील में अपने पार्टनर के साथ बोटिंग आपकी ट्रिप इसे और भी स्पेशल बना देता है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में और खराब होंगे हालात, 3 दिन के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट
कहीं और नहीं देखने को मिलेगा ऐसा नजारा
प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों के लिए भी ये जगह काफी खास है। बारिश के दिन इसके सौंदर्य में चार चांद लगा देते हैं। यहां सूर्यास्त के वक्त अद्भुत नजारा होता है. जो दुनिया में शायद ही किसी जगह आपको देखने को मिलता हो। यहां के पिकनिक स्पॉट्स भी काफी मशहूर हैं। यहां आप घुड़सवारी, बोटिंग, साइकिलिंग, ओपन जीप में साइट व्यू के अलावा कई धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर सकते हैं। लोटस वैली से कुछ ही दूरी पर बिजासन माता मंदिर, गोमटगिरि दिगंबर जैन मंदिर और पितृ पर्वत के भी दर्शन किये जा सकते हैं।
इन संसाधनों की मदद से आसानी से पहुंच सकते हैं लोटस वैली
अगर आप भी लोटस वैली गूमने का मन बना चुके हैं तो यहां आने का सबसे बढ़िया समय मार्च से दिसंबर के बीच है। इंदौर पहुंचने के बाद आप या तो प्राइवेट टैक्सी या फिर राज्य परिवहन के साधनों से आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर, कई नदियां उफान पर, देखें वीडियो