इंदौर

जीएसटी पोर्टल बंद, बढेंगी रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख?

GST : जीएसटी पोर्टल बंद होने से व्यापारियों को रिटर्न भरने में परेशानी आ रही है। पोर्टल दो दिन बंद रहा और फिर काम धीमी गति से चला।कल है रिटर्न भरने की आखिरी तारीख। तारीखें बढ़ाने की मांग की जा रही है।

इंदौरJan 10, 2025 / 10:02 am

Avantika Pandey

GST Return

GST Return : जीएसटी पोर्टल बंद होने से व्यापारियों को रिटर्न भरने में परेशानी आ रही है। पोर्टल दो दिन बंद रहा और फिर काम धीमी गति से चला। मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन ने वाणिज्यिककर आयुक्त को पत्र लिखकर पोर्टल की परेशानी बताते हुए रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है।
ये भी पढें -MP BJP President : बदलते पॉलिटिकल ट्रेंड में एसटी समुदाय को मिल सकता है मौका, ये नाम आगे

धीमी गति से हो रहा काम

मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट एके लखोटिया के मुताबिक, जीएसटी रिटर्न हर माह की 11 तारीख तक फाइल करना होता है। दो दिन बचे हैं, लेकिन जीएसटी पोर्टल(GST Return) 8 जनवरी की शाम 6 बजे से नहीं चल रहा है। 9 की रात को चालू हुआ, लेकिन काफी धीमी गति से काम हो रहा।
ये भी पढें – एमपी का ये ब्रिज खतरनाक, 1 हिस्सा धंसा, 71 साल पहले हुआ था निर्माण

नहीं होगी क्लेम करने की पात्रता

ये भी पढें – Rain Alert : जम्मू-कश्मीर में आए नए पश्चिमी विक्षोभ का एमपी में असर, बारिश का अलर्ट जारी
पोर्टल पर जीएसटीआर-1 की समरी जनरेट नहीं हो रही है, रिटर्न का डाटा अपलोड करने पर पेंडिंग का मैसेज शो हो रहा है। पोर्टल पर डाटा 15-20 घंटे के बाद भी अपलोड नहीं हो रहा है। सप्लायर द्वारा जीएसटीआर-1 रिटर्न नियत दिनांक तक फाइल नहीं किया जाता है तो खरीदार व्यवसायी को संबंधित अवधि की आइटीसी उसी माह के रिटर्न में क्लेम करने की पात्रता नहीं होती है।

Hindi News / Indore / जीएसटी पोर्टल बंद, बढेंगी रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.