होलकर कॉलेज में ही बीएससी बायोलॉजी में ३० सीटें खाली रह गई हैं। न्यू साइंस कॉलेज, न्यू जीडीसी, ओल्ड जीडीसी, जीएसीसी में भी कई कोर्सेस की सीटें सीएलसी के बाद रिक्त रह गई थीं। इन कॉलेजों में अब सौ फीसदी तक एडमिशन होने की उम्मीद है। अतिरिक्त चरण में अल्पसंख्यक कॉलेजों को भी एडमिशन का अवसर दिया गया है। ये कॉलेज अब तक की तरह बगैर रजिस्ट्रेशन के सीधे ही एडमिशन दे सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक प्रो. केएन चतुर्वेदी ने बताया, बड़ी संख्या में छात्र एडमिशन नहीं ले पाए थे। अतिरिक्त चरण के जरिए वे कॉलेजों में जाकर एडमिशन ले सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन २४ से २६ अगस्त
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन २४ से २७ अगस्त
चॉइस फिलिंग २४ से २७ अगस्त
एडमिशन लिस्ट २८ अगस्त