इंदौर

गोपाल मंदिर हेरीटेज कॉम्प्लेक्स का हुआ शुभारंभ

10.86 करोड़ की लागत से बने कॉम्प्लेक्स में 5 दुकानदारों को प्रतीकात्मक आवंटन पत्र सौंपा

इंदौरMar 12, 2022 / 09:28 pm

नितेश पाल

गोपाल मंदिर शॉपिंग काम्प्लेक्स

इंदौर. स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा गोपाल मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान बनाए गए सर्वसुविधा युक्त शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान 5 दुकानदारों को उनकी दुकानों के अलॉटमेंट लेेटर भी जारी किए गए।
शनिवार दोपहर को सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ ने कलेक्टर मनीष सिंह, स्मार्ट सिटी एमडी एवं निगमायुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में फीता काटकर इसक काम्प्लेक्स का शुभारंभ किया। स्मार्ट सिटी कंपनी ने 10.86 करोड़ की लागत से इस गोपाल मंदिर काम्प्लेक्स में 221 दुकानें बनाई हैं। इनमें में से प्रथम चरण में 84 दुकानों को कब्जा दिया जाना है। इसमें से शनिवार को प्रतीकात्मक रूप से 5 दुकानदारों को कब्जा लेटर सांसद ने दिया। इस दौरान सांसद लालवानी ने कहा कि गोपाल मंदिर हेरीटेज कॉम्प्लेक्स के चलते पूर्व से इस क्षेत्र में व्यापार कर रहे दुकानदारों को बेहतर व सुविधाजनक स्थान मिलेगा। वहीं विधायक गौड़ ने कहा कि व्यापार हेतु बेहतर सुविधा एवं स्थान उपलब्ध कराया गया है। इससे सड़क पर लगने वाली दुकानों के कारण होने वाले यातायात की परेशानियों का भी हल होगा। गौरतलब है कि पूर्व में गोपाल मंदिर एवं राजवाड़ा के आस-पास 112 दुकाने संचालित होती थी। इनके कारण इन इमारतों को भी नुकसान हो रहा था। इन्हें पहले हटाया गया था, लेकिन अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानदारों को लागत मूल्य पर लॉटरी पद्धति से दुकानें आवंटित की गई हैं। जबकि 109 दुकाने नीलामी के जरिए आवंटित की गई है।

जब इंतजार करना पड़ा सांसद और सभी को
शुभारंभ के दौरान सांसद लालवानी, विधायक गौड़, कलेक्टर, निगमायुक्त सहित अन्य लोग समय पर यहां पहुंच गए थे। लेकिन एक भाजपा नेता के कारण इन्हें आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा। आधे घंटे बाद पहुंचे इस नेता के आने पर ही फीता काटा जा सका। इस दौरान दुकानदार और अन्य सभी सडक पर ही खड़े रहे।


हेरिटेज कॉम्प्लेक्स की विशेषता
– 930 वर्ग मीटर क्षेत्रफल
– 221 दुकानों की संख्या
– ऐतिहासिक एलीगेशन
– बेसमेंट में 250 दो पहिया वाहनों की पार्किंग
– लिफ्ट एवं एक्सीलेटर की सुविधा
– पुलिस चौकी
– सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे
– अग्निशमन की व्यवस्था
– महिला एवं पुरूषों हेतु पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / गोपाल मंदिर हेरीटेज कॉम्प्लेक्स का हुआ शुभारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.