इंदौर

खुशखबरीः रेलवे ने शुरू की ई कैटरिंग, एक क्लिक पर मिलेगा नाश्ता – खाना

– यात्रियों को अब एक क्लिक पर मिल सकेगा पानी, नाश्ता व भोजन- दस माह बाद रेलवे ने शुरू की ई कैटरिंग
 

इंदौरFeb 02, 2021 / 08:49 am

Hitendra Sharma

इंदौर. कोरोना काल (corona) से बाहर आ रहे रेलवे ने सेामवार से ट्रेन में ई कैटरिंग (e-catering) की शुरुआत कर दी है। अब यात्रियों को एक क्लिक पर चाय, नाश्ता, पानी से लेकर मनचाहा भोजन उपलब्ध होगा। करीब दस माह बाद रेलवे (Indian Railways) ने इसकी शुरुआत की है। कोरोना काल के दौरान 22 मार्च को जब यात्री ट्रेन (passenger train) बंद हुई थी तब इसे बंद कर दिया था। रेलवे ने कोरोना से देश के आमजन को बचाने के लिए यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था।

देशभर में बंद की गई ट्रेन का असर रेल मंडल में भी हुआ व प्रतिदिन व साप्ताहिक चलने वाली करीब 130 यात्री ट्रेन पर इसका असर हुआ। इससे ट्रेन में लगे हुए पैंट्रीकार (Pantrycar) को तो बंद किया ही गया इसके साथ साथ ई कैटरिंग को भी बंद कर दिया गया। जून माह में रेलवे ने जब यात्री ट्रेन को शुरू किया तो यात्री के सामने सबसे पहली समस्या पानी की ही हुई। यात्री को पानी की बोतल के लिए तरसना पड़ा। इसके बाद से यात्री यह मांग कर रहे थे कि कम से कम ऑनलाइन ई कैटरिंग की शुरुआत की जाए। इसके बाद रेलवे की सहयोगी संस्था आईआरसीटीसी ने इसको रेल मंडल सहित देशभर में शुरू कर दिया है।

यात्रियों को लाभ होगा
जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल रतलाम जेके जयंत ने बताया कि ई कैटरिंग शुरू होने से यात्रियों को चाय नाश्ते से लेकर एक क्लिक पर भोजन आदि मिलेगा। रेल मंडल मुख्यालय रतलाम में इसके लिए पांच ऐजेंसियों को अधिकृत किया हुआ है।

होली में घर जाने चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

वही दूसरी तरफ फरवरी का महीना शुरु हो चुका है और मार्च में होली है। ये एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हर कोई अपने घर जाना चाहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग जोन से विभिन्न शहरों के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को अतिरिक्त के साथ चलाने का फैसला किया है। साथ ही कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी है। मध्य प्रदेश के कई जिलों से गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

यात्रियों को होगी सुविधा
यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिमी रेलवे (Western Railways) के अनुसार यात्रियों की मांग के मद्देनजर 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है, जिसमें मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों को आपस में जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल हैं। दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, महाराष्ट्र को आपस में जोड़ने वाली ट्रेनें भी हैं।

Hindi News / Indore / खुशखबरीः रेलवे ने शुरू की ई कैटरिंग, एक क्लिक पर मिलेगा नाश्ता – खाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.