इंदौर

खुशखबरी, नए साल में MPPSC कराएगा 15 परीक्षाएं, डॉक्यूमेंट्स रखें अपडेट

MPPSC 2025 Exam Calendar: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नए साल 2025 में परीक्षा कैंलेंडर जारी कर दिया है। अगर आपको भी है इसका इंतजार तो यहां देखें Date List कब होगी कौनसी परीक्षा…

इंदौरDec 17, 2024 / 10:05 am

Sanjana Kumar

MPPSC 2025 Exam: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2025 के लिए सोमवार को संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, आयोग अगले साल 15 परीक्षाएं आयोजित करवाएगा। इसमें राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा सबसे पहले फरवरी में होगी और मुख्य परीक्षा जून में प्रस्तावित है। इसके अलावा 27 विषयों के लिए सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2024 के साथ ही संस्कृति विभाग के पद भरने के लिए विभिन्न परीक्षाएं ली जाएगी। इंटरव्यू के लिए अलग से सूची जारी होगी।

2025 में MPPSC कराएगा ये परीक्षाएं

-राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 –16 फरवरी

-सहायक संचालक (उद्यान) परीक्षा- 2025 -मार्च

-सहायक संचालक (संस्कृति) परीक्षा- 2025 -अप्रेल
-राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 जून सहायक यंत्री(विद्याुत/यांत्रिकी) -परीक्षा-2024- जुलाई

-पुरालेख अधिकारी, संस्कृति विभाग परीक्षा- 2024- जुलाई

-मुद्राशास्त्री, संस्कृति विभाग परीक्षा- 2024- जुलाई

-पुरालेखवेत्ता, संस्कृति विभाग परीक्षा- 2024 – जुलाई
-पुरातत्वीय अधिकारी, संस्कृति विभाग परीक्षा- 2024 – जुलाई

-सहायक संचालक मत्स्योद्योग परीक्षा-2024 -अगस्त

-सहायक अनुसंधान अधिकारी जनजातीय कार्य विभाग, परीक्षा 2024 -सितंबर

-सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2024- अक्टूबर
-सहायक नियंत्रक, नाप-तौल विभाग परीक्षा-2024 – अक्टूबर

ये भी पढ़ें: पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट का शुभारंभ, पीएम मोदी देंगे सौगात, चमकेगी किसानों की किस्मत


संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / खुशखबरी, नए साल में MPPSC कराएगा 15 परीक्षाएं, डॉक्यूमेंट्स रखें अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.