अगर आप भी सोना खरीदने (Gold Buyers) की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए यह मौका अच्छा साबित हो सकता है। काफी लंबे समय तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहने के बाद अब सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि सोने के भाव में आई गिरावट के बाद 22 कैरेट सोने का भाव प्रति दस ग्राम 43530 रुपये पहुंच गया है और 24 कैरेट गोल्ड 47390 प्रति 10 ग्राम है।
वहीं बात मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की करें तो यहां का सराफा बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल दिखने लगी है, इसका कारण सोने के रेट में आई गिरावट है। आज यानी 28 फरवरी को सोने के भाव की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट गोल्ड 47390 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव 71570 रुपये प्रति किलो है।
सोने के भाव में लगभग दस हजार की गिरावट
अगर सोने के मौजूदा भाव की सोने के ऑल टाइम हाई भाव से तुलना करें, तो सोने के भाव में लगभग दस हजार रुपये की गिरावट आई है। अगस्त के महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई भाव 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा था। वहीं चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। चांदी की कीमत 71570.00 प्रति किलो है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है। MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है। साल की शुरुआत में सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान था, कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार