script7 दिन से लगातार गिर रहे हैं सोने के दाम, सोना खरीदने का यही है सही मौका, ये है आज का भाव | gold-silver prices today fall again gold-prices fall more than rs10000 | Patrika News
इंदौर

7 दिन से लगातार गिर रहे हैं सोने के दाम, सोना खरीदने का यही है सही मौका, ये है आज का भाव

– सोना खरीदने का स्वर्णिम मौका- सोने के भाव में 10 हजार से ज्यादा की गिरावट- चांदी में भी 5 दिन से गिरावट जारी

इंदौरMar 01, 2021 / 08:07 am

Hitendra Sharma

fall again gold prices

इंदौर. बीते सात दिनों से लगातार सोने के दाम (Gold price) गिर रहे है। लगातार सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला। बीते 7 दिन में मार्केट में सोने के भावों में गिरावट (Gold price today) देखी गई थी। वही बीते 5 दिन से चांदी के भाव (silver price) भी लगातार गिरते जा रहे हैं। अगर पिछले दो महीनों की बात करें तो सोना 3,000 से ज्यादा सस्ता हो चुका है। और अगर सोने के रिकॉर्ड भाव की बात करें तो अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई से सोना 10,000 से ज्यादा सस्ता हो चुका है।जाएगा।

gold prices in mp

अगर आप भी सोना खरीदने (Gold Buyers) की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए यह मौका अच्छा साबित हो सकता है। काफी लंबे समय तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहने के बाद अब सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि सोने के भाव में आई गिरावट के बाद 22 कैरेट सोने का भाव प्रति दस ग्राम 43530 रुपये पहुंच गया है और 24 कैरेट गोल्ड 47390 प्रति 10 ग्राम है।

वहीं बात मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की करें तो यहां का सराफा बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल दिखने लगी है, इसका कारण सोने के रेट में आई गिरावट है। आज यानी 28 फरवरी को सोने के भाव की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट गोल्ड 47390 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव 71570 रुपये प्रति किलो है।

gold-silver prices today

सोने के भाव में लगभग दस हजार की गिरावट
अगर सोने के मौजूदा भाव की सोने के ऑल टाइम हाई भाव से तुलना करें, तो सोने के भाव में लगभग दस हजार रुपये की गिरावट आई है। अगस्त के महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई भाव 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर जा पहुंचा था। वहीं चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। चांदी की कीमत 71570.00 प्रति किलो है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है। MCX पर सोने का भाव मई 2020 के लेवल पर आ गया है। साल की शुरुआत में सोने को लेकर बुलियन एक्सपर्ट्स का अनुमान था, कि 2021 में ये 60,000 रुपये के पार

gold headed should you buy
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zm8io

Hindi News / Indore / 7 दिन से लगातार गिर रहे हैं सोने के दाम, सोना खरीदने का यही है सही मौका, ये है आज का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो