इंदौर

Gold -Silver Price: नवरात्रि के 8वें दिन धड़ाम हुआ सोना, चांदी भी फिसली, देखें रेट

Gold -Silver Price: अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो यही सही मौका है जब खऱीददारी की जा सकती है…..

इंदौरOct 10, 2024 / 04:05 pm

Astha Awasthi

Gold Silver Price

Gold -Silver Price: शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव से हमारी आम जिंदगी में इसका असर देखने को मिलता है। ऐसा ही असर हफ्ते की शुरुआत से देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू स्तर पर सोना-चांदी के दाम घट गए। देश के सभी शहरों में सोना, चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
आज मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 22 कैरेट सोने के दाम 70,850 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं एक किलो चांदी 90,200 रुपये पर बिक रही है।

सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव

सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में फिर से बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 77050 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 70850 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 90100 व टंच 90200 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 77050 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 90200 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 990 रुपए प्रति नग रही।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


ज्वेलरी की खऱीदारी में आया उछाल

सराफा बाजार में ज्वेलरी की खरीददारी में बढ़ोत्तरी हुई है। वही नए-नए पैटर्न की आकर्षक ज्वेलरी भी लोगों को खूब भा रही है। वर्तमान में शादी के साथ त्योहार की ज्वेलरी की खरीदी भी खूब हो रही है। सराफा कारोबारियों में बदले माहौल को लेकर खासा उत्साह है। अब आगामी धनतेरस और दीपावली पर खरीदी की विशेष तैयारी कर रहे हैं।

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है।
अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

Hindi News / Indore / Gold -Silver Price: नवरात्रि के 8वें दिन धड़ाम हुआ सोना, चांदी भी फिसली, देखें रेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.