अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के बाद अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार भी गिरावट की चपेट में है। बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात निवेशकों की बिकवाली बढ़ती दिखी। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार के अगले चरण के बाद ही सराफा बाजार अपना अगला चरण तय करेगा। शनिवार को गणेश चतुर्थी के कारण सराफा बाजार का माहौल बंद जैसा रहा, जिससें ग्राहकी में मंदी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- Swine Flu Alert : इंदौर में स्वाइन फ्लू का कहर, DAVV के HOD की मौत, 7 संक्रमित आए सामने