एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमत में आई गिरावट के साथ कामेक्स में सोना 1888 व चांदी 24.23 डॉलर प्रति औंस पर रही। बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 51300 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 65450 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 51850 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 65800 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा। वहीं रतलाम सराफा सोना कैडबरी 51, 350, स्टैंडर्ड 51,600, जेवराती 50,400 रुपए प्रति दस ग्राम चांदी चौरसा 65, 500, टंच 65,800 रुपए प्रतिकिलो, सिक्का 730 रुपए।
किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध
24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी
ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान
गोल्ड की प्योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्ड की प्योरिटी चेक की जाती है. इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्केल होता है. अगर 22 कैरेट का गोल्ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है. 18 कैरेट के गोल्ड पर 750 लिखा होता है. वहीं, यदि गोल्ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।