दरअसल, एक बार फिर
मध्यप्रदेश के इंदौर के स्थानीय सराफा बाजार में सोने -चांदी के दामों भारी गिरावट देखने को मिली है। सोना केडबरी नगद में 300 रुपये टूटकर 77700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1200 रुपये टूटकर 91600 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन सोना-चांदी हुआ सस्ता
वैश्विक बाजारों मे मंदी के रुख के कारण सटोरियों की मुनाफावसूली की ताजा बिकावली के चलते आर्थिक राजधानी में सोने- चांदी की कीमतें नीचें आ गई है। सोना केडबरी रवा नकद में 77700 सोना (आरटीजीएस) 77600 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 70500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। वहीं उससे पहले सोना 78000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91600 चांदी टंच 91700 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 92800 रुपये पर बंद हुई थी।