scriptआसमान छू रहे सोने के भाव, चांदी में भी 8 सौ रुपए का उछाल, जानिए कब आएगी कमी | Gold Price Today Gold Rate Today Silver Rate Today Silver Price Today | Patrika News
इंदौर

आसमान छू रहे सोने के भाव, चांदी में भी 8 सौ रुपए का उछाल, जानिए कब आएगी कमी

सोने चांदी के भाव फिर आसमान छू रहे हैं। इंदौर, उज्जैन और रतलाम के सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में खासी तेजी देखी जा रही है। इंदौर में शुक्रवार को सोना कैडबरी 63500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के रेट भी 72200 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचे हैं। सराफा व्यवसायियों के अनुसार अमेरिकी डालर की दरें कमजोर होने के साथ ही अमेरिकी आर्थिक रिपोर्ट के कारण इन धातुओं की फिर से कीमतें बढ़ी हैं। राहत की बात यह है कि विशेषज्ञ व सराफा कारोबारियों के अनुसार कुछ दिनों में सोना चांदी के दाम में ओशिक कमी आ सकती है।

इंदौरFeb 17, 2024 / 08:28 am

deepak deewan

gold14.png

सोने चांदी के भाव फिर आसमान छू रहे

इंदौर। सोने चांदी के भाव फिर आसमान छू रहे हैं। इंदौर, उज्जैन और रतलाम के सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में खासी तेजी देखी जा रही है। इंदौर में शुक्रवार को सोना कैडबरी 63500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी के रेट भी 72200 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचे हैं। सराफा व्यवसायियों के अनुसार अमेरिकी डालर की दरें कमजोर होने के साथ ही अमेरिकी आर्थिक रिपोर्ट के कारण इन धातुओं की फिर से कीमतें बढ़ी हैं। राहत की बात यह है कि विशेषज्ञ व सराफा कारोबारियों के अनुसार कुछ दिनों में सोना चांदी के दाम में ओशिक कमी आ सकती है।

सराफा व्यवसायी बताते हैं कि सप्ताह के शुरु में सोना काफी नीचे चला गया था पर बाद में अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में इसके दाम में उछाल आ गया। सोना फिर 2,000 डालर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस यानि शुक्रवार को शाम को कामेक्स पर सोना 12 डालर उछलकर 2006 डालर प्रति औंस रहा। चांदी के रेट भी बढ़कर 22.99 डालर प्रति औंस हो गए।

इसके कारण इंदौर के बाजार में भी खासी हलचल रही। कामेक्स सोना ऊपर में 2006 प्रति औंस तथा नीचे में 2002 डालर प्रति औंस पर रहा। चांदी का कारोबार ऊपर में 22.99 प्रति औंस तथा नीचे में 22.86 डालर प्रति औंस पर हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में उछाल से भारतीय बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। यही असर इंदौर के बाजार में दिखाई दे रहा है। इंदौर में शुक्रवार को सोना आरटीजीएस 63300 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ जबकि सोना कैडबरी रवा में 63500 रुपए प्रति दस ग्राम नकद में और सोना 91.60 कैरेट 57980 रुपए प्रति दस ग्राम के रेट पर बंद हुआ।

इससे पहले गुरुवार को सोना 63325 रुपए प्रति तोला पर बंद हुआ था। वहीं इंदौर में चांदी चौरसा 72200 रुपए प्रति किलो, चांदी टंच 72400 रुपए तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 72100 रुपए प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को शहर के सराफा बाजार में चांदी 71600 रुपए पर बंद हुई थी।

इस प्रकार इंदौर में शुक्रवार को सोना कैडबरी 175 रुपए और उछल गया। इसके दाम 63500 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। इसी प्रकार चांदी में भी 800 रुपए का उछाल आया जोकि 72200 रुपए प्रति किलो के रेट पर पहुंच गई।

सोना चांदी के आसमान छूते भाव से मध्यम वर्ग में कुछ निराशा है। शादियों की सीजन में दाम में जबर्दस्त इजाफा होने से बजट गड़बड़ा गया है। ऐसे लोगों को बाजार विशेषज्ञ और सराफा व्यापारी दिलासा देते नजर आ रहे हैं।
विशेषज्ञों और सराफा व्यापारियों का मानना है कि अगले दो सप्ताहों में सोना चांदी के दामों में दोबारा कमी आने का अनुमान है।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना— आरटीजीएस— 63300 रुपए प्रति दस ग्राम
सोना कैडबरी रवा में 63500 रुपए प्रति दस ग्राम —नकद
सोना— 91.60 कैरेट— 57980 रुपए प्रति दस ग्राम

यह भी पढ़ें— हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर 45 लाख वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर

https://youtu.be/RvZ3jHHdBJk

Hindi News / Indore / आसमान छू रहे सोने के भाव, चांदी में भी 8 सौ रुपए का उछाल, जानिए कब आएगी कमी

ट्रेंडिंग वीडियो