आज बेहराणा साहब की प्रभातफेरी चेटीचंड उत्सव समिति प्रमुख अशोक खुबानी ने बताया, रविवार को हिंदू संस्कृति मंच सिंधी बाहुल्य क्षेत्र में सुबह ७.३० बजे बेहराणा साहिब की प्रभातफेरी निकालेगा। इसमें भगवान झूलेलाल को फूलों से सजी पालकी में विराजित किया जाएगा। प्रभातफेरी की शुरूआत बेहराणा साहिब की आरती से होगी। प्रभातफेरी झूलेलाल मंदिर, स्वामी प्रीतमदास, सिंधी कॉलोनी, साधुवासवानी नगर, वसणशाह, जीवनदीप होते हुए स्वामी प्रीतमदास सभागृह पहुंचेगी।
सोमवार को शोभायात्रा
चेटीचंड महोत्सव का मुख्य उत्सव सोमवार को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकालकर मनाया जाएगा। इसकी शुरूआत छत्रीबाग स्थित अखंड ज्योति मंदिर से होगी। इसमें 12 से अधिक झांकियां व 10 से अधिक भजन मंडलियां शामिल होंगी। इस वर्ष यात्रा में अखाड़ा भी रहेगा। भगवान झूलेलाल का बेहराणा (ज्योत) फूलों से श्रृंगारित रहेगी।
चेटीचंड महोत्सव का मुख्य उत्सव सोमवार को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकालकर मनाया जाएगा। इसकी शुरूआत छत्रीबाग स्थित अखंड ज्योति मंदिर से होगी। इसमें 12 से अधिक झांकियां व 10 से अधिक भजन मंडलियां शामिल होंगी। इस वर्ष यात्रा में अखाड़ा भी रहेगा। भगवान झूलेलाल का बेहराणा (ज्योत) फूलों से श्रृंगारित रहेगी।