-एक सप्ताह में आठ लोगों को राशि वापस मिली -शिकायत के लिए याद रखें ये नंबर
पुलिस की हेल्पलाइन 7049124444
7049124445
टोल फ्री नंबर 155260
इन बातों का रखें ध्यान….
अनजान वेबसाइट की लिंक पर क्लिक न करें
किसी को व्यक्तिगत जानकारी न दें इन लोगों ने समय रहते जानकारी दी तो मिली राशि 1. डैनी बिल्लोरे ने लोन खाता 1 बंद कराने के लिए इंटरनेट से नंबर लेकर फोन किया। यह ठग का नंबर था। उसने 82 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
2. श्रीराम राजपूत को ठग ने 2 झांसा देकर ऐप्लीकेशन की रिक्वेस्ट भेजी। मंजूर करते ही खाते से 20 हजार रु. निकल गए। 3. फरियादी निवेदिता गुप्ता ने ठग द्वारा भेजी रिक्वेस्ट मंजूर कर ली। उनके खाते से दस हजार रुपए निकल गए।
4. फरियादी अरशद को झांसा देकर उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली और बैंक खाते से 29,990 रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। 5. मिहिर शुक्ला ने डेबिट कार्ड 5 का रजिस्ट्रेशन शॉपिंग साइट पर करने का प्रयास किया। तकनीकी गलती से 35800 रुपए चले गए।
6. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खाते से ऐप्लीकेशन के जरिए सवा लाख रुपए निकाले गए, 92 हजार वापस हुए। 7. फरियादी गुडिय़ा पिता राजेश ने एक ऐप्लीकेशन से आई रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली तो खाते से 12 हजार रुपए गए।
8. फरियादी खुशी बोबरा से ठग ने परिचित बन गूगल पे एप से रिक्वेस्ट भेजी। एक्सेप्ट करने पर उसके अकाउंट से 70 हजार रुपए चले गए। ऐसे काम आती है जल्दी -निमिष अग्रवाल, डीसीपी, क्राइम ब्रांच के अनुसार