बैंकों की छुट्टियों को भारतीय रिजर्व बैंक RBI जारी करता है। आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक इस सप्ताह बैंकपांच दिन बंद रहेंगे। इसके साथ ही अक्टूबर महीने के इन बचे हुए दिनों में से सात दिन बैंकों में ग्राहकों के काम नहीं होगे। अगर आपको भी बैंक में कोई काम है, तो बैंक जाने से पहले एक बार बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
हालांकि देशभर के सभी बैंक इन सात दिनों में नहीं बंद होंगे। बैंक की छुट्टियों में हर क्षेत्र और प्रदेश के मुताबिक छुट्टियां तय की जाती हैं। कुछ बैंक छुट्टियां स्थानीय आधार पर होती हैं। इसलिए कुछ राज्यों में बैंक बंद रहते वही कुछ राज्यों में खुले रहते हैं।
इन दिनों बैंकों रहेंगी बंद
– 19 अक्टूबर को ईद-ए-मिलादुन्नबी
– 20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जयंति
– 22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार (जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद)
– 23 अक्टूबर- शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
– 24 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
– 26 अक्टूबर-विलय दिवस- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
– 31 अक्टूबर- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)