मामले को लेकर भंवरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया था। कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत की है कि भावना नगर में पिछले कई साल से फिरोज खान शिखर गरबा मंडल के नाम से 9 दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ गरबे का आयोजन करा रहा है। आयोजन के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस बात की जानकारी लगी है। इसपर प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए आयोजन की अनुमति निरस्त की गई है।
यह भी पढ़ें- IND Vs BAN T20 Match Gwalior : मैच के विरोध में पोस्ट तो छोड़िए, लाइक या शेयर भी किया तो होगी सख्त कार्रवाई
माता को बुर्के जैसी ड्रेस पहनाने पर बवाल
यही नहीं, शहर के मूर्ति कलाकार द्वारा माता की मूर्ति को बुर्के जैसी ड्रेस पहनाने की भी आरोप लगा है। इसी आरोप के तहत हिंदूवादी संगठनों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि थाने पहुंचकर पुलिस से मूर्तिकार और मूर्ति को नौ दिनों के लिए स्थापित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना बुधवार देर शाम की है। मामले को लेकर टीआई मनोज सेंधव का कहना है कि हिंदूवादी नेता लक्की रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ थाने पहुंचकर खजराना इलाके में रहने वाले बंगाली कारीगर द्वारा बुर्के वाली माताजी बनाने की शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की तो बुर्के जैसी बात नहीं मिली। लेकिन, मूर्तिकार को थाने में लाकर पूछताछ की गई है।