script30 साल से यहां होता आ रहा था विशाल गरबा, हिंदू संगठन ने ही करा दिया बंद | Garba being organized indore in last 30 years Hindu organization stop it after love jihad accusation MP News | Patrika News
इंदौर

30 साल से यहां होता आ रहा था विशाल गरबा, हिंदू संगठन ने ही करा दिया बंद

MP News : बजरंग दल द्वारा गरबा आयोजक पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाने के बाद भंवरकुआ इलाके में होने वाली मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन को इस साल प्रशासन ने निरस्त कर दिया है।

इंदौरOct 03, 2024 / 11:45 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश का आर्थिक नगरी इंदौर के भंवरकुआ इलाके में होने वाला मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन को इस साल प्रशासन की ओर से निरस्त कर दिया गया है। इसके पीछे कारण ये है कि शहर के हिंदू संगठन गरबा आयोजक पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच की और आयोजन स्थल से टेंट तो हटवाया ही, साथ ही साथ शहर के कई इलाकों में लगे पोस्टर भी हटवा दिए।
मामले को लेकर भंवरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव का कहना है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया था। कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत की है कि भावना नगर में पिछले कई साल से फिरोज खान शिखर गरबा मंडल के नाम से 9 दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ गरबे का आयोजन करा रहा है। आयोजन के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस बात की जानकारी लगी है। इसपर प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए आयोजन की अनुमति निरस्त की गई है।
MP News
यह भी पढ़ें- IND Vs BAN T20 Match Gwalior : मैच के विरोध में पोस्ट तो छोड़िए, लाइक या शेयर भी किया तो होगी सख्त कार्रवाई

माता को बुर्के जैसी ड्रेस पहनाने पर बवाल

यही नहीं, शहर के मूर्ति कलाकार द्वारा माता की मूर्ति को बुर्के जैसी ड्रेस पहनाने की भी आरोप लगा है। इसी आरोप के तहत हिंदूवादी संगठनों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि थाने पहुंचकर पुलिस से मूर्तिकार और मूर्ति को नौ दिनों के लिए स्थापित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना बुधवार देर शाम की है।
मामले को लेकर टीआई मनोज सेंधव का कहना है कि हिंदूवादी नेता लक्की रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ थाने पहुंचकर खजराना इलाके में रहने वाले बंगाली कारीगर द्वारा बुर्के वाली माताजी बनाने की शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की तो बुर्के जैसी बात नहीं मिली। लेकिन, मूर्तिकार को थाने में लाकर पूछताछ की गई है।

Hindi News / Indore / 30 साल से यहां होता आ रहा था विशाल गरबा, हिंदू संगठन ने ही करा दिया बंद

ट्रेंडिंग वीडियो