इंदौर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक 19 से 21 जुलाई तक चलेगी। इडब्ल्यूजी की जोधपुर, गुवाहाटी और जिनेवा में आयोजित पिछली बैठकों के प्रयासों पर भी चर्चा होगी और अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बैठक में 86 डेलिगेट्स शामिल हुए हैं।
देश के सबसे स्वच्छ शहर में आयोजित इस बैठक में मौजूद इडब्ल्यूजी की अध्यक्ष एवं श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने बताया कि चौथी और अंतिम बैठक से पहले बताया था कि हम G20 के जरिए कोशिश कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगटन (ELO) और आर्थिक सहयोग व विकास संगठन (OECD) को एक खाका तैयार करने की जिम्मेदारी दी जाए। यह खाका इस बात पर केंद्रित होगा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में किस तरह के हुनरमंद लोगों का अभाव है और इस कमी को दूर करने के लिए लोगों को कौन-कौन से हूनर सीखने की जरूरत है।
डेलिगेट्स का ऐसे हुआ स्वागत
इधर, इंदौर आए कई देशों के प्रतिनिधियों का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वागत किया गया। आदिवासियों के परंपरागत भगोरिया नृत्य से अतिथियों का स्वागत हुआ। डेलिगेट्स भी अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी गबरा किया। पुरुषों का मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।