ये भी पढें – नए साल में तोहफा, 60 से अधिक IAS का बढ़ेगा कद, 12 IPS भी होंगे प्रमोट मेट्रो ट्रेन(Indore Metro) के सफर को लेकर शहरवासियों में उत्साह को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन प्रमोशन स्कीम पर विचार कर रहा है। इसके तहत जॉय राइड के तहत कुछ श्रेणी में निःशुल्क व आम लोगों को डिस्काउंट देने का विचार है।
स्टूडेंट्स को देंगे टिकट में डिस्काउंट
सीनियर सिटीजन, दिव्यांग को जॉय राइड के तहत फ्री में यात्रा कराई जा सकती है। शुरुआती 2-3 दिन सभी को फ्री यात्रा तथा शेष दिनों में डिस्काउंट देने की तैयारी है। सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, विद्यार्थियों को बाद में 50% डिस्काउंट मिल सकता है। ये भी पढें – Year Ender 2024: साल 2024 में हुई इन पांच घटनाओं ने सबको किया हैरान