scriptवाट्सएप हैक कर लाखों की ठगी | Fraud of lakhs by hacking WhatsApp | Patrika News
इंदौर

वाट्सएप हैक कर लाखों की ठगी

अन्नपूर्णा पुलिस ने दर्ज किया गया केस

इंदौरMar 21, 2023 / 11:48 am

Manish Yadav

cyber fraud.jpg

,,

इंदौर। अब तक मेल, सोशल मीडिया के अकाउंट की कॉपी बनाकर ठग परिचितों से रुपए मांगते थे। अब ठगों ने वाट्सएप को भी हैक करना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला अन्नपूर्णा पुलिस के सामने आया है। ठग ने एक महिला का अकाउंट हैक कर उसके परिचितों से रुपयों की मांग की। जब तक महिला को यह पता चल पाता, तब तक ठग कई लोगों को चपत लगा चुका था।
कंचन नवलानी (34) निवासी विनय नगर की शिकायत पर रघुनंदन यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तरु जैन से 16 फरवरी की रात को वाट्सएप पर बात हो रही थी। इसी दौरान उसने बताया कि गलती से उसका अकाउंट ब्लॉक हो गया है। इसके चलते कुछ रुपयों की जरूरत है। उसकी सारी बातचीत सामान्य लगी। इसके चलते 20 हजार रुपए उसके बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। अकाउंट नंबर दूसरे देख उन्होंने पूछा भी यह तो किसी दूसरे का अकाउंट है। इस पर जवाब दिया कि उसका अकाउंट बंद है। इसके चलते दूसरे का नंबर दिया है। 20 हजार रुपए ट्रांसफर करने के बाद उसने 15 हजार रुपए और मांगे। सुबह 10 बजे तक लौटाने का वादा किया। उन्होंने वे रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें लगा कि इतनी रात को रुपयों की क्या जरूरत पड़ गई तो सहेली से संपर्क करने की कोशिश की। उससे काफी मशक्कत के बाद बात हुई तो उसने बताया कि वाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है। आरोपी ने कई लोगों से इसी तरह से रुपए ठग लिए हैं।
इस तरह से हैक करते
हैं सायबर अपराधी
आरोपी किसी कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर फोन करते हैं। बार-बार किसी सर्विस की जानकारी लेने की बात करते हैं जो उसने चालू ही नहीं कराई है। इसके बाद जब व्यक्ति परेशान हो जाता है कि तो उसे वह सर्विस बंद करने के लिए एक कोड डायल करवाते हैं। इस कोड को डायल करते ही व्यक्ति के सारे कॉल और मैसेज आरोपी के नंबर पर फारर्वड हो जाते हैं। इसके बाद आरोपी वाट्सएप इंस्टाल कर लेता है। ओटीपी आरोपी के पास ही जाता है तो फरियादी को पता भी नहीं चलता।
ये रखें सावधानी
साइबर एक्सपर्ट गौरव रावल ने बताया कि अगर कोई आपसे चार अंकों का कोड़ डायल करने का बोलता है तो यह कोड़ डायल न करें। अगर इसके बाद भी गलती हो जाए तो आपको जैसे ही पता चले कि अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत ही अपने चार-पांच परिचतों को बोलें कि वाट्सएप को स्पेम रिपोर्ट कर दें। ऐसा होने से कंपनी गड़बड़ मानकर अगले कुछ घंटों के लिए वाट्सएप अकाउंट ब्लॉक कर देगी। इसके बाद अपने सोशल मीडिया के दूसरे अकाउंट पर यह जानकारी डाल दें कि आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है। इससे कोई ठगों का शिकार नहीं बनेगा।

Hindi News / Indore / वाट्सएप हैक कर लाखों की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो