इंदौर

मॉडल बनने के लालच में पति को दिया तलाक, गंवाए 5 लाख

बिजली कंपनी में काम करने वाली शादीशुदा महिला को शातिर ठग ने ठगा…

इंदौरMar 13, 2022 / 05:13 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक शातिर ठग ने एक शादीशुदा महिला को पहले तो मॉडल बनाने के सपने दिखाए और फिर पति से तलाक करा दिया। इतना ही नहीं ठग ने महिला से 5 लाख रुपए भी ठग लिए। पति से तलाक कराने और पैसे ठगने के बाद जब ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। जिसके बाद महिला को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फंसाया
पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर ठग का नाम रौनक अग्रवाल है जो इंदौर का ही रहने वाला है। आरोपी रौनक ने समीरा नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बिजली विभाग में काम करने वाली महिला से दोस्ती की थी। फिर उसे मॉडल बनाने के सपने दिखाए और ये भी झांसा दिया कि वो उसे बैंक में मैनेजर बनवा देगा। महिला मॉडल बनने के सपने देखने लगी इसी बीच रौनक ने अपने असली नाम से एंट्री की और महिला से दोस्ती कर उससे शादी करने का वादा किया। रौनक ने खुद को मॉडल बताया और कहा कि वो मुंबई में फ्लैट ले रहा है जिसमें शादी के बाद दोनों रहेंगे। महिला उसकी बातों में आ गई और पति को तलाक देने के साथ ही रौनक को पांच लाख रुपए दे दिए। पैसे मिलने के बाद रौनक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और महिला से बात करना बंद कर दी।

यह भी पढ़ें

‘सॉरी पापा मैं आपका सपना पूरा नहीं कर सकता’ लिखकर छात्र ने की खुदकुशी



 

साल 2019 में हुई थी फेसबुक पर दोस्ती
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2019 में हुई थी और साल 2020 में उसकी दोस्ती रौनक से हुई थी। आरोपी के मोबाइल बंद करने के बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और कुछ ही दिनों में रौनक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रौनक ने बताया कि वो लॉकडाउन में बेरोजगार हो गया था और उससे कोई भी लड़की बात नहीं करती थी इसलिए उसने समीरा नाम से फेसबुक पर आईडी बनाई और उसी के जरिए लड़कियों से बातें करता था।

यह भी पढ़ें

मां की आंखों के सामने बेटे की हत्या, प्रेमिका के परिजन ने घेरकर चाकू से किया हमला



Hindi News / Indore / मॉडल बनने के लालच में पति को दिया तलाक, गंवाए 5 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.