इंदौर

बी अलर्ट: मुम्बई में बैठी मास्टर माइंड लेडी इंवेस्टर्स को भेज रही Whats app मैसेज, जानें कैसे इंप्रेस कर दे रही धोखा…

20 दिन में सैंकड़ों इंवेस्टर्स को बनाया शिकार…देखें आपके पास आया है ग्रीन एनर्जी में इंवेस्टमेंट से रिलेटेड ये मैसेज…

इंदौरJan 17, 2024 / 09:35 am

Sanjana Kumar

ग्रीन एनर्जी में निवेश के नाम मुंबई की युवती ने इंदौर के शख्स से धोखाधड़ी कर दी। यही नहीं, वाट्सएप ग्रुप में कंपनी के कर्ताधर्ता के रूप में पीडि़त का फोटो डालकर निवेश राशि लेकर भागने की बात लिखी। लोगों के कॉल से परेशान युवक ने पुलिस जनसुनवाई में मदद की गुहार लगाई है। मामले में अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं…

मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में फरियादी पंकज ने पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर के समक्ष शिकायत की है। पीडि़त ने बताया, अप्रैल 2023 में उसकी फेसबुक पर आलिया नामक युवती से दोस्ती हुई थी। तब युवती ने सोलर एनर्जी सेक्टर में ऊंचे पद पर होना बताया था। ग्रीन एनर्जी में निवेश करने पर 20 दिन में दोगुना लाभ देने का लालच दिया।

 

इस बीच युवती ने पीड़ित को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए मुंबई के पॉश इलाके के फोटो, जिम की लोकेशन भेजना शुरू कर दी। युवक को उसकी बातों पर यकीन हो गया। युवती ने उसे वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जिसमें पहले से सैंकड़ों लोग जुड़े थे। इस बीच युवती ने बताया, वह सीरियल में काम करती है। निवेश की राशि नहीं मिलने पर युवक को संदेह होने लगा। उसने इस बात का युवती से विरोध किया। 14 जनवरी को युवती ने इंदौर के ग्रीन एनर्जी निवेश के ग्रुप में पीडि़त युवक को एडमिन बना दिया। ग्रुप के प्रोफाइल में उसका फोटो अपलोड कर दिया। युवती ने ग्रुप लेफ्ट करने के पहले उसमें यह भी लिख दिया कि मैं पंकज हूं। तुम लोगों का पैसा लेकर भाग रहा हूं। इसके बाद से ही ग्रुप के सभी सदस्य पैसों की मांग को लेकर पीडि़त से संपर्क कर रहे हैं।

 

कई राज्यों के बनाए हैं ग्रुप

पुलिस को पता चला है कि ग्रीन एनर्जी के नाम लोगों से फ्रॉड करने वाली युवती ने इंदौर की तरह कई राज्यों के अलग-अलग कम्युनिटी ग्रुप बनाए हैं। पीडि़त ने बताया कि उसे उन ग्रुप से युवती ने दूर रखा। अब उन लोगों से भी धोखाधड़ी हो रही है। कुछ ग्रुप ऐसे भी हैं, जिसमें 1100 सदस्य हैं। सभी से निवेश के नाम पर पैसा मांग रही है।

 

Hindi News / Indore / बी अलर्ट: मुम्बई में बैठी मास्टर माइंड लेडी इंवेस्टर्स को भेज रही Whats app मैसेज, जानें कैसे इंप्रेस कर दे रही धोखा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.