इस नए फोरलेन के बनने से सिंहस्थ 2028 में आने वाले भक्तों को इंदौर रोड पर लगने वाले ट्रैफिक से राहत मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा आसान हो जायेगी। साथ ही, यह मार्ग वीआईपी और वीवीआईपी के लिए भी सुगम होगा, जिससे उन्हें बिना किसी परेशानी के यात्रा करने में मदद मिलेगी।
कई कॉलोनियों होगी कनेक्ट
इंदौर और देवास रोड के बीच बनने वाले नए फोरलेन से कई कॉलोनियों को सीधा कनेक्ट करने का अवसर मिलेगा। इस परियोजना में सनराइज सिटी, प्रीति परिसर, गोयलाखुर्द, मालनवासा, त्रिवेणी विहार, उपवन कॉलोनी, सिद्वि विहार और शिप्रा विहार जैसी लगभग 12 कॉलोनियों के निवासी लाभान्वित होंगे। इससे इन कॉलोनियों के निवासियों का आवागमन आसान और सुविधाजनक हो जाएगा, जिससे उन्हें शहर के अन्य क्षेत्रों से जुड़ने में मदद मिलेगी।
25 साल से रुका विकास कार्य होगा शुरु
यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जमीन का कब्जा मिल गया है। पिछले 25 सालों से अटके विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। जिन्हें तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा। उक्त जमीन पर सड़क का निर्माण करने के साथ में ही गार्डन का डेवलपमेंट किया जाएगा।