इंदौर

द्वितीय पुण्यतिथि : MP से है अटल जी का खास नाता, PM आवास के बारे में कहा था, ‘ये बड़ा जरूर है पर कांटों भरा भी है’

मध्य प्रदेश के इंदौर से अटल जी का गहरा नाता रहा है। उनकी भतीजी माला तिवारी इंदौर की ही रहने वाली हैं। बताई उनसे जुड़ी खास यादें…।

इंदौरAug 16, 2020 / 04:29 pm

Faiz

द्वितीय पुण्यतिथि : MP से है अटल जी का खास नाता, PM आवास के बारे में कहा था, ‘ये बड़ा जरूर है पर कांटों भरा भी है’

इंदौर/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है, आज ही के दिन यानी 16 अगस्त 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। वैसे तो अटलजी का एक ऐसा शख्सियत रहे, जिनका भारतवर्ष में हर जगह से कोई न कोई नाता या यादें जरूर जुड़ी रहीं। इसी तरह मध्य प्रदेश के इंदौर से भी उनका गहरा नाता रहा है। अटल जी का भतीजी माला तिवारी इंदौर की ही रहने वाली हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब रामायण सर्किट और राम वन गमन पथ के जरिये प्रदेश में बढ़ेगा पर्यटन, रोज़गार के रास्ते खुलेंगे


‘सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे अटल जी’

अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, वो बहुत सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे। मेरी शादी पर वो दिल्ली से फूलों से बने गहने लेकर आए थे। जब वो प्रधानमंत्री बने, तब माला अपने बच्चों के साथ दिल्ली गई, तो उन्होंने प्रधानमंत्री निवास को दिखाते हुए कहा था, ‘देखो कितना बड़ा और कितना अच्छा है, देखने में अच्छा है, लेकिन ये कांटों से भरा एक ताज है।’

 

पढ़ें ये खास खबर- सस्ती बिजली-मुफ्त राशन, साहुकारों से लिया कर्ज माफ, CM शिवराज का ऐलान


अटल फाउंडेशन चलाती हैं मामला तिवारी

माला तिवारी अटल जी के बड़े भाई सदा बिहारी वाजपेयी की सबसे छोटी बेटी हैं। उन्होंने अटल जी के बारे में भावुक होते हुए कहा कि, अटल जी से जुड़े कई प्रसंग उसके यादों के रूप में मौजूद हैं। माला के मुताबिक, ‘मेरी शादी के समय वे तीन दिन ग्वालियर में रहे थे। विदेश मंत्री बनने के बाद वे पहली बार यहां आए थे। उसने बस ये कहना होता था कि हमें क्या चाहिए। उस समय उन्होंने टेप रिकॉर्डर दिलवाया था।’ माला ने कहा, ‘मैंने चाचा से शादी में पहनने के लिए फूलों के गहने मांगे थे। इस पर वे दिल्ली से मोंगरे के बने फूल लेकर आए थे। कॉलेज टाइम में मेरे हाथ में फैक्चर हो गया था, दिल्ली में उन्होंने मेरा ऑपरेशन करवाया था।’

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 44433 पहुंचा प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 1096 मरीजों ने गवाई जान


तोहफे में दिया था मिक्सर

माला के मुताबिक, शादी के बाद जब मैंने ससुराल में मसाला पीसा। इसपर जब उनसे मेरी बात हुई तो उन्होंने पूछा कैसे हो तो मैंने कहा कि, मसाला पीसने से हाथ दुख गए और उनपर सूजन आ गई। इस पर अगली बार जब मैं उनसे मिली, तो उन्होंने मुझे तोहफे में मिक्सर दिया था।’ माला ने कहा कि, ‘वो हमारी सभी बहनों का अपनी बेटियों की तरह ही ख्याल रखते थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस का गंभीर आरोप : भयावय संकट में है देश, माइनस में जा पहुंची है आर्थिक ग्रोथ


पूरे परिवार को बुलाया था खाने पर

माला ने बताया कि, पूरे परिवार को फिल्मों का काफी शौक था। दीवाली के अगले दिन पूरा परिवार साथ फिल्म देखने जाता था। हम एक बार हम सभी फिल्म देखने पहुंचे। चाचा जी को देखकर थिएटर का मैनेजर उनके लिए ठंडा लेकर आया। उनके हाथ में ठंडे की बोतल देख सभी का ध्यान फिल्म छोड़ उनकी ओर था। ये देख चाचाजी मुस्कुराए और फिर सभी के लिए ठंडा आया। वो जब भी इंदौर आते तो हमारे घर पर खाना जरूर खाते थे। 2003 में इंदौर वे भाजपा के महाधिवेशन में आए थे, लेकिन प्रोटोकॉल के कारण वे हमसे मिलने घर नहीं आ सके थे। ऐसे मेंं उन्होंने पूरे परिवार को ही रेसीडेंसी में भोजन के लिए बुला लिया था।

 

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, देखिये खास वीडियो…।

Hindi News / Indore / द्वितीय पुण्यतिथि : MP से है अटल जी का खास नाता, PM आवास के बारे में कहा था, ‘ये बड़ा जरूर है पर कांटों भरा भी है’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.